नन्हे-मुन्ने बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर लोगों का मन मोहा

खैराबाद , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) नगर के एम०एस०ए० पब्लिक स्कूल में पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस बाल दिवस के रूप में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। 
मुख्य अतिथि के तौर बिसवां से पधारे मान्यता प्राप्त पत्रकार हाजी सिराज अहमद ने बच्चों को पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के शानदार जीवन तथा उनके ऐतिहासिक बलिदानों से अवगत कराया। 


इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर लोगों का मन मोहा।
 छात्र छात्राओं ने दुकानों का स्टाल लगाकर तथा वैज्ञानिक प्रदर्शनी लगाकर भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया।


 विद्यालय के मुख्य संरक्षक आरिफ जैदी और मुख्य अतिथि 
हाजी सिराज अहमद द्वारा प्रत्येक बच्चों के स्टॉल पर जाकर मॉडलों के बारे में जाना तथा विद्यार्थियों की हौसलाअफजाई भी की। विदित हो कि इन बच्चों ने नाना प्रकार के हाथ से निर्मित कागज प्लास्टिक से बने सामान पूरे हाल में सजावट की।
 

वही इस दौरान पटरी पर पेट्रोल जलाकर उसे तोड़ने का करतब दिखाया और ताइक्वांडो का भी आयोजन किया। शिक्षकों ने अपने-अपने अद्भुत विचार देते हुए बच्चों को संबोधित किया।
इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक काशिफ जैदी सरकार आलम प्रधानाचार्या फूल बानो तारिक जैदी आफरीन जैदी सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा ۔



Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया