आज दस्तारबंदी कार्यक्रम में होगी नामचीन उलमा-ए- दीन की शिरकत

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम क्योंटी इबादुल्लाह के मदरसा अरबिया नूरुल उलूम में आज शाम 6 बजे एक विशाल दस्तारबंदी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
 जिसमे नामचीन उलमा-ए- दीन की शिरकत रहेगी। प्रख्यात इस्लामिक विद्वान मुफ़्ती सय्यद मुहम्मद अफ्फान मंसूरपुरी, अध्यक्ष दीनी तालीमी बोर्ड उत्तर प्रदेश , जमीयत उलमा-ए-हिन्द के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व अध्यक्ष मुदर्रिस, उस्ताज़े हदीस मदरसा इस्लामिया अरबिया जामा मस्जिद अमरोहा मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेगें और अपनी महत्वपूर्ण बातों से सैकड़ों लोगों को नफा पहुँचाऐगें।


 
इसी तरह मौलाना इस्लामुल हक असजद मुहम्मदी, मध्यांचल प्रभारी जमीयत उलमा-ए-हिन्द, मौलाना मुहम्मद रमजान कासमी , जमीयत उलमा-ए-हिन्द के हाथरस जिलाध्यक्ष, मुफ़्ती आफताब आलम नदवी खैराबादी, मुबल्लिग दारुल उलूम नदवतुल उलेमा लखनऊ भारी सभा को संबोधित करेंगे । जमीयत उलमा-ए-हिन्द (एम) की बिसवां इकाई के अध्यक्ष मुफ़्ती अशफाक नदवी, महासचिव व समाजसेवक मौलाना फहीम जामई और कोषाध्यक्ष हाफ़िज़ मुहम्मद शुऐब ने संयुक्त रूप में उक्त कार्यक्रम में समय से पहुँचने की अपील की है। 



Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया