अभिव्यक्ति को मोड़ने तथा लोगों में देश के प्रति सजगता लाना ही प्रेस का काम है : अनुज सिंह

•जिला सूचना अधिकारी लाल कमल के नेतृत्व में और वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश प्रतीक के कुशल संचालन में कार्यक्रम सफल रहा

प्रिन्ट मीडिया की विश्वसनीयता ज्यादा है विश्वसनीयता ही पत्रकारिता है।

सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) लोगों में देश के प्रति सजगता लाना प्रेस का काम है। आप लोगों से हमें न्याय की उम्मीदें रहती है और बहुत सी ऐसी चीजें जो अनदेखी हो जाती हैं आप लोगों के माध्यम से वह सारी सूचनाएं हम सभी की दृष्टि में आती है।


 उक्त बातें मुख्य अतिथि के तौर पर जिलाधिकारी अनुज सिंह ने जिला सूचना कार्यालय प्रांगण में आयोजित राष्ट्रीय प्रेस दिवस के कार्यक्रम में कही। उन्होंने अपने उद्बोधन को विस्तृत रूप देते हुए पत्रकारों को शुभकामनाएं भी पेश की।  उपस्थित दर्जनों पत्रकारों द्वारा जिलाधिकारी  को स्मृति चिन्ह देकर व शाल पहनाकर सम्मानित किया गया। 


तो वहीं डीएम ने भी पत्रकारों को भी माला एवं शाल पहनाकर सम्मानित किया। मालूम हो कि जिला सूचना अधिकारी लाल कमल की बेहतरीन कोशिशों से पत्रकारों के हित में यह कार्यक्रम काफी कामयाब रहा। पूरे जिले भर में मात्र यह कार्यक्रम चर्चा का विषय बना रहा।  अधिकारियों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा भी की गई!
इस आयोजन में सभी पत्रकारों का विशेष ख्याल रखा गया तथा उन्हें एक समान सम्मान भी दिया गया।
 इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी लाल कमल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार विभिन्न परिस्थितियों में भी अपने कार्यों का निर्वहन बहुत ही संयम और निष्ठा के साथ करते हैं। 


इस दौरान श्री कमल ने आगे पत्रकारों की सराहना करते हुए कहा कि आपकी लेखनी से ही असहाय व बेबस लोगों की मदद करने हेतु हम लोगों मे भावना जागृत होती है। सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार एवं रंगकर्मी ज्ञान प्रकाश सिंह प्रतीक ने किया। अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार पंकज सिंह गौर ने कहा कि विज्ञापन मांगना हमारा हक है विज्ञापन के लिये नजायज तरीके से दबाव डालना दोष है। 


भाजपा जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने कहा कि सबसे पहले प्रिंट मीडिया उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया लेकिन आज भी प्रिंट मीडिया सबसे बड़ा माध्यम है लोग इस पर विश्वास करते हैं।
अंत में जिला सूचना अधिकारी लाल कमल ने आए हुए समस्त पत्रकारों व अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया! 
इस अवसर पर  सूचना कार्यालय में तैनात अभिषेक मिश्रा, उर्दू दैनिक जमीर ए अवध जदीद से शकील अंसारी, सीनियर पत्रकार वीरेंद्र तिवारी, मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष राजेश मिश्रा, अलमास अंसारी, सीनियर पत्रकार नरेश मिश्रा, सीनियर पत्रकार एसपी जायसवाल, कोषाध्यक्ष आर  के यादव, शहाब वहीद,    सुषमा पांडे, राहुल मिश्रा समेत सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहेI

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया