विद्यार्थियों के लिए खेल अति आवश्यक है : प्रमुख सचिव

क्रिकेट टूर्नामेंट में इरम पब्लिक कालेज इन्दिरा नगर ने सीएमएस चौक को 9 विकेटों से पराजित किया

लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) छात्र-छात्राओं के लिए स्कूली तालीम के साथ-साथ खेल खेलना भी अतिआवश्यक है।
उक्त बात मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा ,आईएएस सुधीर महादेव बोबडे ने के•डी• सिंह बाबू स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए कही। उन्होंने आगे कहा कि इरम एजूकेशनल सोसाइटी शिक्षा के मैदान में शानदार कार्य कर रही है । मालूम हो कि डा. रज्मी यूनुस मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ में प्रमुख सचिव मौजूद थे 
इस दौरान इरम एजूकेशनल 

सोसाइटी के प्रबन्धक बज्मी यूनुस, निदेशक इंजी. ख्वाजा फैजी यूनुस, सचिव इंजी. ख्वाजा सैफी यूनुस, यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव आनन्देश्वर पाण्डेय उपस्थित रहेI मिली जानकारी के अनुसार शुरूआती मैच इरम पब्लिक कालेज इन्दिरा नगर लखनऊ एवं सीएमएस चौक के बीच खेला गया, जिसमें इरम पब्लिक कालेज इन्दिरा नगर ने सीएमएस चौक को नौ विकेट से पराजित कर दिया। इरम पब्लिक कालेज की ओर से फैसल सिद्दीकी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट प्राप्त किये।
 जबकि हर्ष को मैन आफ दि मैच चुना गया। इसी प्रकार एलडीए स्टेडियम अलीगंज में लखनऊ पब्लिक स्कूल ने अवध कालेज को 6 विकेटों से हराया, जबकि दूसरे मेच में रासफल अकादमी लखनऊ ने इरम कान्वेंट कालेज कुर्सी रोड को 139 रनों से हरा दियाI उक्त ख़बर प्रेस रिलीज के माध्यम से दी गई 

Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज