ब्याज के जंजाल से बचाएगा ये एप्लीकेशन

नई दिल्ली (सिराज टाइम्स न्यूज़) कोविड-19 कोरोनावायरस जैसी वैश्विक बीमारी ने पूरी दुनिया के लोगों का जीना मुहाल कर दिया। कोविड-19 के दौरान लगे लॉकडाउन ने लोगों की कमर पूरी तरह से तोड़ दी, समाज का निचला तबका और मध्यम वर्ग इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुए लॉकडाउन के कारण आर्थिक परेशानियों से जूझता आम आदमी लोन देने वाली तमाम एप्स के चक्कर में फंसकर बर्बाद हो रहा है। लोन देने वाली ये चीनी एप्स लोगों का डेटा चुराकर लोगों को ब्लैकमेल कर रही हैं।ऐसे में ज़रूरतमंद लोगों के लिए उम्मीद की किरण बनकर आया है यूनिपे। लोन लेने और ऊंची ब्याज दरों के जंजाल में फंसे लोगों के लिए ये बेहद काम की चीज़ है। 


कंपनी के डायरेक्टर और सीईओ अनुपम आचार्य ने बताया कि आम आदमी को लोन एप्स के मकडजाल से निकालकर यूनिपे उन्हें बिना ब्याज के पैसा देने का एक बेहतरीन प्लेटफोर्म है।
इसकी कार्यप्रणाली को समझाते हुए अनुपम बताते हैं कि जब कर्मचारी यूनिपे से जुड़ता है तो उसका बाक़ायदा बैकग्राउंड वेरिफिकेशन करवाया जाता है। इसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट की डिटेल्स के साथ अन्य कई प्रक्रियाएं शम्मिल हैं। उसके बाद कर्मचारी का अकाउंट यूनिपे पर बनवाया जाता है। अकाउंट बन जाने के बाद जब कभी भी कर्मचारी को पैसों की ज़रूरत पड़ती है तो वह अपने यूनिपे की एप के ज़रिये यूनिपे से पैसे ले सकता है जिसका उसे कोई ब्याज आदि नहीं चुकाना पड़ता। आमतौर पर कर्मचारी अपनी छोटी-मोटी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कम ही राशि लेता है और उसे आसानी से चुका भी देता है‌ । इससे कर्मचारी का सिबिल स्कोर भी इम्प्रूव होता रहता है| इस तरह कर्मचारी बिना कोई ब्याज दिए यूनिपे से पैसा लेकर अपनी ज़रूरतों को पूरा कर सकता है। इसके साथ-साथ कर्मचारी की भविष्य की आर्थिक ज़रूरतों के मद्देनज़र उसे उचित जगहों पर अपना धन इन्वेस्ट करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है। खासकर छोटे और मंझोले शहर में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए ये सुविधा बेहद आरामदायक है।  
यूनिपे अपनी सेवाएँ कई बिज़नेस हाउस को अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहा है जिसमें क्लार्क्स रिसोर्ट, क्लार्क्स कलेक्शन, एल्सोक, क्लार्क्स सफारी, जेटैक और इंडस इंटेक्स जैसे नाम प्रमुख हैं। उक्त जानकारी कंपनी के डायरेक्टर द्वारा दी गई है।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया