डेंगू ने ली पत्रकार की जान
पत्रकार के निधन से जिले भर में शोक की लहर
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) डेंगू का कहर जिलेभर में जारी है। इसी क्रम में आज एक उर्दू दैनिक जिला सीतापुर के ब्यूरो चीफ मुहम्मद जावेद खां निवासी खैराबाद का इंतिकाल हो गया। मालूम हो कि स्वर्गीय जावेद को लगभग 2 हफ़्ते पहले डेंगू हो गया था।
जिसके बाद उनकी तबीयत गंभीर हो गई, घर वालों ने लखनऊ मेदांता में भर्ती कराया ।
निरंतर इलाज चलता रहा परंतु वह कोमा में चले गए आखिरकार कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। स्वर्गीय जावेद 40 वर्षीय जमीयत उलमा ए हिन्द (अरशद) संगठन के जिला मीडिया इंचार्ज थे। उनकी जनाजे की नमाज दोपहर 2 बजे जोहर नमाज के बाद बड़े मखदूम साहब, खैराबाद की दरगाह पर अदा की जाएगी।
जमीयत उलमा ए हिन्द के जिला अध्यक्ष, मौलाना आसिम इकबाल नदवी, जिला महासचिव मौलाना वकील कासमी, मीडिया इंचार्ज यूनिट बिसवां वहाजुद्दीन ग़ौरी पत्रकार,हाफिज सगीर, नगर अध्यक्ष, मौलाना फहीम जामई, नगर महासचिव जमीयत उलमा ए हिन्द (महमूद) मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ के महामंत्री हाजी सिराज अहमद सहित सैकड़ों लोगों ने शोक जाहिर किया है।
वहीं बिसवां निवासी शब्बीर अंसारी का हार्ट अटैक से निधन हो गया उनकी जनाजे की नमाज आज करीब दोपहर 1:00 कंकर वाली शाही जामा मस्जिद में अदा की जाएगी।