फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित
महमूदाबाद, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न हुई। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कुलपति भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय लखनऊ से पधारी डॉक्टर पूर्णिमा पांडे ने छात्र-छात्राओं सहित अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमें सबसे अधिक संस्कृति जैसे गंभीर विषयों पर संवाद करने की आवश्यकता है।
गोष्ठी में डॉक्टर अनिल दत्ता मिश्रा ने संस्कृति के सभी पहलुओं पर प्रकाश डाला। डॉ शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय के डॉ आशुतोष पांडे ने कहा कि संस्कृति एक गतिमान प्रक्रिया है जो निरंतर नवीन होती है। इसी तरह डॉ मंजूर अली ने वर्तमान और अतीत का भविष्य विषय पर पूरी तरह खुलकर बात की। बता दें कि डॉक्टर शालिनी साहनी, मुहम्मद सदन ने अपने-अपने शोध पत्र पढ़े।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ सीमा सिंह ने की। सफल संचालन सचिव व मशहूर विद्वान डॉक्टर मुंतजिर कायमी ने किया। सेमिनार की कन्वीनर डॉ प्रार्थना सिंह तथा कोषाध्यक्ष डॉ सना अंसारी ने आए हुए मेहमानों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान समस्त स्टाफ मौजूद रहा।