ऑल इंडिया पयाम ए इन्सानियत फोरम मानवता की सेवा में अग्रसर

लखनऊ ,सीतापुर {सिराज टाइम्स न्यूज़} बेहतर समाज के लिए आवश्यक है कि आपस में भाईचारा की भावना हो और एक दूसरे की हर संभव सहायता की जाए।
 उक्त उद्गार मौलाना अब्दुल अली हसनी नदवी ने ऑल इंडिया पयाम ए इन्सानियत फोरम के बैनर तले जिला कारागार लखनऊ में एक कार्यक्रम में कहे। 
जिसमें पांच कैदियों का 65 हजार रूपए जुर्माना अदा कर रिहा कराया। इस दौरान पयाम ए इन्सानियत फोरम ने 150 कंबल, सर्दी के मद्देनजर 108 इनर और 100 चश्में वितरित किया।


 मालूम हो कि ऑल इंडिया पयाम ए इन्सानियत फोरम ने नारीबंदी जेल में चिकित्सा शिविर लगाकर बंदियों की नेत्र जांच कराई गई। इसके साथ ही रोगियों के लिए मुफ्त शुगर और डेंगू की जांच हुई, जिसके बाद रोगियों को मुफ्त दवा भी वितरित की गई।





उक्त दौरान जेल अधीक्षक ने ऑल इंडिया पयाम ए इन्सानियत फोरम कि सामाजिक सेवाओं को खूब सराहा। इस मौके पर संगठन के लखनऊ यूनिट के इंचार्ज शफीक चौधरी , शेख वलीद नदवी, शेख फिरोज नदवी, सैयद अकील नदवी, डॉ लुबना कमाल, डॉ. फरहीन, डॉ. अमित और नदवा के छात्रों के साथ पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा।

Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज