विशाल जलसे का आयोजन थोड़ी ही देर में
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कुछ ही देर में तहसील के ग्राम रुकनापुर में एक विशाल जलसे का आयोजन होने जा रहा है! जलसा सिरातुन्नबी व इस्लाह मुआशिरा में मशहूर उलमा तशरीफ़ ला रहे हैं!
जिसमे मौलना जावेद इकबाल नदवी , इमाम ईदगाह, मुख्य वक्ता के तौर पर , मस्त हफीज रहमानी जिला अध्यक्ष जमीयत उलमा-ए-हिन्द , मुफ़्ती साबित अली , मौलाना अब्दुल हफीज कासमी, कारी इरशाद , कारी मुइनुद्दीन, मुफ़्ती अशफाक, इकाई अध्यक्ष जमीयत उलमा-ए-हिन्द, मौलाना ज़ैद आतिश कासमी, कारी अब्दुल्लाह सहित दर्जनों उलमाए- किराम की तक़रीर से सैकड़ों अवाम को फायदा पहुँचेगा !
मालूम हो कि जमीयत उलमा-ए-हिन्द बिसवां इकाई के सचिव व समाजसेवक मौलाना फहीम जामई और मुहम्मद अशफाक की कोशिशों से उक्त आयोजन हो रहा है!