उलमा ने समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने का आवाहन किया

जहांगीराबाद, सीतापुर (वहाजुद्दीन गौरी)  मानवतावादी पैगम्बर हज़रत मुहम्मद स०ल०अ०वस० ने सहाबा को सितारों के मानिंद बताया प्यारे नबी ने फरमाया कि इनमें से किसी की भी  इत्तिब्बा कर लो कामयाब हो जाओगे । उक्त बात जहांगीराबाद की बंगला मस्जिद में मुफ्ती मुहम्मद सिराज जाफर कासमी ने आयोजित जलसे में कही। 


उन्होंने आगे कहा कि मेरे प्यारे भाइयों हजरत अबू बकर, उमर और बिलाल हब्सी बनने की कोशिश करो! जलसे को खिताब करने वालों में  मौलाना हाशिम गदीयानवी, मौलाना शफीकुल हक जहांगीराबादी,  मौलाना मुहम्मद अजीजुर्रहमान, मौलाना ताजकीर आलम, मौलाना जकी अहमद, कारी जीशान, मौलाना अहमद मिजांन, मौलाना निसार अहमद आदि हैं।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया