उलमा ने समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने का आवाहन किया
जहांगीराबाद, सीतापुर (वहाजुद्दीन गौरी) मानवतावादी पैगम्बर हज़रत मुहम्मद स०ल०अ०वस० ने सहाबा को सितारों के मानिंद बताया प्यारे नबी ने फरमाया कि इनमें से किसी की भी इत्तिब्बा कर लो कामयाब हो जाओगे । उक्त बात जहांगीराबाद की बंगला मस्जिद में मुफ्ती मुहम्मद सिराज जाफर कासमी ने आयोजित जलसे में कही।