जमीयत उलमा-ए-हिन्द के तत्वावधान में ग्राम रुकनापुर में जलसा सिरातुन्नबी व इस्लाह मुआशिरा का आयोजन हुआ

बिसवां, सीतापुर: जमीयत उलमा-ए-हिन्द (एम एम) की बिसवां इकाई के तत्वावधान में बीती रात तहसील अंतर्गत ग्राम रुकनापुर में जलसा सिरातुन्नबी व इस्लाह मुआशिरा का आयोजन हुआ। जिसकी सदारत मुफ़्ती अशफाक नदवी , इकाई अध्यक्ष जमीयत उलमा-ए-हिन्द ने की। सफल संचालन मौलाना ज़ैद आतिश कासमी ने की जबकि सरपरस्ती जमीयत उलमा-ए-हिन्द बिसवां इकाई के महासचिव व समाजसेवक मौलाना फहीम जामई की रही। 


जलसे का आगाज़ कारी मुइनुद्दीन की तिलावते कुरआन पाक से हुआ, नाते पाक का नजराना हाफिज साहिल शम्स, कारी अब्दुल्लाह और कारी इरशाद ने पेश किया। जलसे में मुख्य वक्ता के तौर पर प्रसिद्ध धार्मिक विद्वान व इमाम ईदगाह बिसवां मौलना जावेद इकबाल नदवी ने सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज मानवता तबाही व बर्बादी के कगार पर खड़ी है और इंसानियत पूरे तरीके से दम तोड़ रही है इसलिए हमें सबसे पहले इंसानियत का सबक पढने की आवश्यकता है ।

 इसके लिए मानवतावादी पैगम्बर हज़रत मुहम्मद स०ल०अ०वस० के सन्देश को पूरी दुनिया में फैलाने की ज़रुरत है । जलसे से मुफ़्ती साबित अली , मौलाना अब्दुल हफीज कासमी ने समाज के सुधार के लिए लोगों से बहुत ही प्रभावी तरीके से बात की। इस मौके पर मस्त हफीज रहमानी जिला अध्यक्ष जमीयत उलमा-ए-हिन्द , मुफ़्ती अशफाक, इकाई अध्यक्ष जमीयत उलमा-ए-हिन्द, मौलाना अब्दुल मतीन मज़ाहिरी, मुफ़्ती रियाज़ गौहर कासमी, मौलाना तौफीक कासमी, मुफ़्ती सुहैल अख्तर कासमी, मौलाना रफीक कासमी, मौलाना उमर , किश्वर प्रधान रुकनापुर, मौलाना नौशाद, हाफिज इरशाद, इश्तियाक , इस्माइल, इसरार, हाजी मुहम्मद आमिर, समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे !

Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज