ग्रामीण अंचल से ही प्रतिभाएं निकलकर राष्ट्रीय फलक पर आती हैं : निर्मल वर्मा
नव वर्ष पर एक दिन और बढ़ी दंगल प्रतियोगिता बिसवां, सीतापुर । शेखुल औलिया हज़रत गुलजार शाह मेला रह० के दंगल में शनिवार को मुख्य अतिथि के क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा उपस्थित रहे इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से युवाओं को प्रोत्साहन मिलता है। जब युवा शारीरिक रूप से तैयार होंगे तभी वह मानसिक तौर से स्वस्थ होंगे और फिर हम आगे बढ़ सकेंगे। ग्रामीण अंचल से ही प्रतिभाएं निकलकर राष्ट्रीय फलक पर आती हैं। विशाल कुश्ती दंगल का संचालन राष्ट्रीय एनाउंसर मुन्ना टाइगर पहलवान ने किया। पहलवानों ने एक से बढ़कर एक हिट दांवपेच लगाएं। पूरे भारत से पहलवानों का जमावड़ा लगा रहा। जिसमें प्रथम कुश्ती पहलवान हसीन बवना, कलियर शरीफ एजाज बिसवां के मध्य हुई जिसमे हसीन ने जीत दर्ज की। दूसरी पहलवान बाबा अजमेरी व हरियाणा के कुला से हुई जिसमें बाबा अजमेरी विजई हुए। तीसरी मुहम्मद गनी, कलियर शरीफ तथा शैतान पहलवान राजस्थान के मध्य हुई जिसमें मुहम्मद गनी पहलवान ने विजय हासिल की। चौथी कुश्ती अयोध्या के अजीत बाबा एवं राजस्थान के भूपेंद्र के बीच हुई जिसमें अजीत बाबा विजई हुए। पांचवी...