Posts

Showing posts from December, 2022

ग्रामीण अंचल से ही प्रतिभाएं निकलकर राष्ट्रीय फलक पर आती हैं : निर्मल वर्मा

Image
नव वर्ष पर एक दिन और बढ़ी दंगल प्रतियोगिता बिसवां, सीतापुर । शेखुल औलिया हज़रत गुलजार शाह मेला रह० के दंगल में शनिवार को मुख्य अतिथि के क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा उपस्थित रहे इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से युवाओं को प्रोत्साहन मिलता है। जब युवा शारीरिक रूप से तैयार होंगे तभी वह मानसिक तौर से स्वस्थ होंगे और फिर हम आगे बढ़ सकेंगे। ग्रामीण अंचल से ही प्रतिभाएं निकलकर राष्ट्रीय फलक पर आती हैं।  विशाल कुश्ती दंगल  का संचालन राष्ट्रीय एनाउंसर मुन्ना टाइगर पहलवान ने किया।  पहलवानों ने एक से बढ़कर एक हिट दांवपेच लगाएं। पूरे भारत से पहलवानों का जमावड़ा लगा रहा। जिसमें प्रथम कुश्ती पहलवान हसीन बवना, कलियर शरीफ एजाज बिसवां के मध्य हुई जिसमे हसीन ने जीत दर्ज की।  दूसरी पहलवान बाबा अजमेरी व हरियाणा के कुला से हुई जिसमें बाबा अजमेरी विजई हुए। तीसरी मुहम्मद गनी, कलियर शरीफ तथा शैतान पहलवान राजस्थान के मध्य हुई जिसमें मुहम्मद गनी पहलवान ने विजय हासिल की।  चौथी कुश्ती अयोध्या के अजीत बाबा एवं राजस्थान के भूपेंद्र के बीच हुई जिसमें अजीत बाबा विजई हुए। पांचवी...

फिल्म एक्टर ने की दंगल में शिरकत

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) हज़रत गुलजार शाह मेला रह० के दंगल में शुक्रवार को मुख्य अतिथि के तौर पर फिल्म एक्टर व भारत केसरी पहलवान रामेश्वर यादव की उपस्थिति रही। संचालन राष्ट्रीय एनाउंसर मुन्ना टाइगर पहलवान ने किया।  दूर दराज से आए दो दर्जन नामी गिरामी पहलवानों ने मेले के अखाड़े में दांव पेच लगाए। विशाल कुश्ती दंगल में 17 कुश्तियों ने पूरे अखाड़े में रोमांच भर दिया। विजई पहलवानों में बाबा नागेंद्र हनुमान गढ़ी , मोहम्मद गनी कलियर शरीफ, बाबा नागेंद्र दास, गूंगा, अयोध्या से अजीत दास, जावेद गनी जम्मू कश्मीर, बनारस के गोपी, सुदामा, लकी थापा नेपाल, हसीब, जल्लाद, रामेश्वर यादव हाथरस हैं।   इस मौके पर मेला अध्यक्ष अब्दुल अतीक़ खां, मेला सेक्रेटरी मौलाना अनवार हुसैन, दंगल प्रभारी मो असलम,  शादाब एडवोकेट, डाक्टर अहमद अली अंसारी, रईस अहमद कसार, रफीउद्दीन गुड्डू, नफीस अहमद, सय्यद हुसैन कादरी, अब्दुल रज़्ज़ाक मंसूरी, मो.इरफान, शकील अहमद मिठाई वाले, मो० सईद सभासद, मो० आरिफ गौरी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।  हमारे संवाददाता वहाजुद्दीन ग़ौरी से दंगल प्रभारी मो ...

शिक्षा और संस्कार एक दूसरे के पूरक हैं : एमएलसी जासमीर अंसारी

Image
शिक्षा के बिना संस्कार की परिकल्पना नहीं की जा सकती - सदस्य विधान परिषद लहरपुर , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) सदस्य विधान परिषद, विकास पुरुष के नाम से ख्याति प्राप्त, पूर्व चेयरमैन नपाप लहरपुर, पूर्व विधायक एवं समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक जासमीर अंसारी ने राईन गर्ल्स इंटर कॉलेज में आयोजित वार्षिक उत्सव में शिक्षकों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि तालीम एवं संस्कार एक दूसरे के पूरक हैं संस्कार घर परिवार और माता-पिता से मिलता है लेकिन तालीम के बिना संस्कार की परिकल्पना नहीं की जा सकती है।  आगे उन्होंने कहा कि हमें समाज को तालीमयाफ्ता एवं संस्कारित बनाने हेतु लगातार कोशिशें जारी रखनी चाहिए।  बज्मे ख़्वातीन की राष्ट्रीय अध्यक्ष व आईएएस बेगम शहनाज सिदरत ने कहा कि  बेटियों की तालीम से पूरा मुआशिरा रोशन होगा।  लड़कियों की शिक्षा की अहमियत को हमें समझना। चाहिए।  मुफ्ती मुहम्मद ख़बीर नदवी अलीग ने कहा की कि लड़कियों की तालीम बिना समाज में सुधार असंभव है।  उक्त अवसर पर मौलाना सिराज खान, हसीन अंसारी,अयाज अय्यूबी अलीग, अब्दुल सईद ग़ौरी ठेकेदार लहरपुर, आफाक अ...

निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप आयोजित

Image
लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन डालीगंज स्थित अल्फा हील क्लीनिक में हुआ। जिसमें गठिया, जोड़ो में दर्द, सामान्य बुखार, डायबिटीज़ , हृदय रोग, लकवा, दमा, निमोनिया, टीबी, ब्लड प्रेशर, थाई राईड, सर्दी, टाइफाइड, खून की कमी, एलर्जी,जुकाम, कमजोरी तथा पीलिया की निःशुल्क जांचों की सुविधा उपलब्ध थी, जिसमें बड़ी संख्या में बीमारी से ग्रसित लोगों ने जांचें कराई।  मालूम हो कि हिंदी दैनिक समाचार पत्र अपना अखबार के संपादक डॉ तारिक हुसैन के पुत्र व मेदांता हॉस्पिटल से डॉ अजमल तारिक हुसैन एवं इंजीनियर रख़शंदा तारिक हुसैन, बायो मेडिकल इंजीनियर की कोशिशों से असहायों के लिए उक्त कैंप का आयोजन किया गया। इर्द-गिर्द लोगों द्वारा तारीफें की जा रही हैं।

जिला सूचना अधिकारी लाल कमल को नामित किया गया

Image
सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) विकास खण्ड एलिया के जरिगंवा में पदेन न्याय पंचायत समन्वयक के रूप में सीतापुर में तैनात जिला सूचना अधिकारी लाल कमल को नामित किया गया है। बता दें कि डीएम अनुज सिंह के आदेशानुसार बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में प्रबन्ध समिति का गठन करने के लिए डीआईओ को नामित किया गया है। नामजद होने के बाद प्राथमिक विद्यालय जरिगवां प्रथम, प्राथमिक विद्यालय जरिगवां द्वितीय, उच्च प्राथमिक विद्यालय जरिगवां एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय ग्वाली न्याय पंचायत जरिगवां में आज अभिभावकों की बैठक कराई गयी।  सूचना के अनुसार समिति में कुल पन्द्रह सदस्य का चयन किया गया, जिसमें ग्यारह सदस्य छात्र-छात्राओं के माता-पिता या संरक्षक, जिनमें एक अध्यक्ष एवं एक उपाध्यक्ष का चयन किया गया। इसके साथ ही चार अन्य सदस्य, जिनमें ए0एन0एम0, लेखपाल, प्रधानाध्यापक, स्थानीय प्राधिकारी के निर्वाचित सदस्य को सम्मिलित करते हुये विद्यालय प्रबन्ध समिति का गठन पदेन न्याय पंचायत समन्वयक जिला सूचना अधिकारी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।  इस दौरान विद्यालयों के जिम्मेदार मौजूद रहे। मालूम हो कि जिला ...

बेकाबू मोटरसाइकिलों के भिड़ंत में, तीन की मौत, एक गंभीर

Image
  तेज रफ्तार की मार!  बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) ठंड व कोहरे के कारण दिन प्रतिदिन दुर्घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। आज रेउसा क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ ही था की शाम को महाराज नगरके पास लहरपुर-बिसवां रोड पर हादसे में तीन लोगों की मृत्यु हो गई।  मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिलों की भिड़ंत से उक्त हादसा सामने आया। लोगों के अनुसार बिसवां निवासी शुऐब पुत्र कल्लू कुरेशी 30 वर्ष व मामू जात भाई लहरपुर से बिसवां की ओर मोटरसाइकिल से आ रहे थे, वहीं नेवादा - लहरपुर निवासी शिवकुमार अपने एक साथी के साथ गुलजार शाह मेला देखकर अपने गांव की ओर जा रहे थे।  इसी बीच आपस में तेज गति से चल रही मोटरसाइकिलों में भिड़ंत हो गई। जिसमें शुऐब, उनका मामू जात भाई, शिवकुमार का साथी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तथा शिवकुमार को सीतापुर के लिए रेफर कर दिया गया है उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीनों शव आ चुके हैं।

ओवरलोड डग्गामार बस अनियंत्रित, 24 घायल

Image
रेउसा , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) ओवरलोड डग्गामार बस अनियंत्रित होने से एक बड़ा हादसा सामने आया है। रेउसा थाना क्षेत्र के इटौरी में यह दुर्घटना हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मजदूरों से भरी बस खाई में पलट गई, जिससे 24 से अधिक मजदूर घायल हो गए। चश्मदीद ने बताया कि बस ड्राइवर द्वारा नियमो के विरुद्ध बस चलाई जा रही थी। वहीं कोहरे के चलते उक्त दुर्घटना सामने आई। छत्तीसगढ़ के लिए बस मजदूरों को लेकर जा रही थी तकरीबन 70 मजदूर बस में सवार थे ।  सभी घायल मजदूरों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

पुरानी पेंशन बहाली और निजीकरण के विरोध में हुंकार

Image
लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) रेलवे आम जनमानस को आवागमन की सुविधा देती है आज यही रेलवे निजी हाथों में जा रहा है जिसकी लड़ाई हम सब को मिलकर लड़नी है। यह बात मवैया स्थित सामुदायिक केंद्र में आयोजित जन कन्वेंशन कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रचार सचिव डॉ कमाल अंसारी ने कही।  मिली जानकारी के अनुसार फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे , नेशनल मूवमेंट फ़ॉर ओल्ड पेंशन स्कीम , अटेवा,ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन, पूर्वोत्तर रेलवे मेंस कांग्रेस, ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन, लोकोपायलट एसोसिएशन, गार्ड कॉउंसिल एवम तमाम कैटेग्रल एसोसिएशन उक्त कार्यक्रम में शामिल रहे। मीडिया प्रभारी मुहम्मद नसीम ने बताया कि संगठनों के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने पैदल मार्च भी किया। पुरानी पेंशन बहाली तथा निजीकरण के विरोध में कर्मचारियों ने केंद्र सरकार को चेताया। इस अवसर पर दूर-दराज से आए कर्मचारी, पदाधिकारी तथा समाज सेवक मौजूद रहे।

विधायक निर्मल वर्मा व एसडीएम बिसवां ने बांटे गरीबों को कंबल

Image
मानपुर, सीतापुर (वहाजुद्दीन ग़ौरी) जाति धर्म से ऊपर उठकर हमें हमेशा इंसानियत के लिए कार्य करने चाहिए। नर सेवा, नारायण सेवा ही सच्ची सेवा है।  उक्त बात बिसवां विधायक निर्मल वर्मा ने मानपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में गरीब ,असहाय और जरूरतमंदों को कंबल तकसीम करते हुए कही।  उक्त कार्यक्रम की कयादत बिसवां तहसील प्रशासन की रही। एसडीएम बिसवां पीएल मौर्य के प्रयास से तहसीलदार अभिचल प्रताप सिंह की मौजूदगी में गरीबों बुजुर्गों महिलाओं को कंबल वितरित किये गए।    उपजिलाधिकारी ने कहा कि शीतलहरी के प्रकोप से बचने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप यह कंबल वितरण किए जा रहे हैं।     तहसीलदार ने कहा कि जरूरतमंदों को चिन्हित कर कंबल वितरण करने में स्थानीय तहसील प्रशासन हर कदम आपके साथ है।   मालूम हो कि 250 लोगों में कम्बलों का वितरण किया गया। उक्त अवसर पर नायब तहसीलदार समेत क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

फुटबॉल एकल मैत्री मैच संपन्न

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्बे के सेठ जयदयाल इंटर कॉलेज क्रीडा मैदान में फुटबॉल एकल मैत्री मैच का आगाज हुआ। यह खेल बिसवां राइडर और बिसवां स्ट्राइकर के मध्य खेला गया। जिसमें बिसवां राइडर ने जीत का जश्न मनाया। बता दें कि इस टीम ने 5-1 से इस मैच को जीत लिया। विजई टीम के मसनून अहमद मैन ऑफ द प्लेयर रहे।  विजेता ने शानदार तीन गोल दागे। अतिथियों में जुबेर खान , तापस सर, रेफरी फुरकान खान की उपस्थिति सराहनीय रही। मास्टर असलम खान ने अपने संबोधन में कहा कि आज की पीढ़ी को खेल की सबसे अधिक आवश्यकता है। किसी ने सही ही कहा है एक स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है। आयोजक असलम खान तथा असद उल्लाह द्वारा मेहमानों का स्वागत बैच अलंकरण तथा माल्यार्पण के साथ किया गया। तथा विजई टीम को पुरस्कार प्रदान किया गया। अंत में आयोजक असलम खान ने आए हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। दर्शकों ने उक्त मैच का खूब लुफ्त उठाया। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

सिराज टाइम्स के दिवंगत पत्रकार विनोद गर्ग के परिजन को मिली 10 लाख की चेक

Image
पत्रकार - सरकार के रास्ते भले ही जुदा , लक्ष्य राष्ट्र मंगल ही है : मुख्यमंत्री योगी लखनऊ , बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) आज सुशासन दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित भावपूर्ण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने कोरोना काल (कोविड-19) में अपनी जान गंवाने वाले 53 पत्रकारों के परिजनों को 5.30 करोड़ की सहायता राशि प्रदान की । प्रत्येक दिवंगत पत्रकार के परिजन को दस लाख रुपए की सहायता दी गई। चेकों का वितरण करते हुए राज्य के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत का मीडिया स्वतंत्र है लेकिन संकट काल में राष्ट्रीय अनुशासन के साथ मीडिया जगत भी जुड़ा रहा, आमजन को जागरूक करते हुए सरकारों का ध्यान कमियों की ओर भी आकर्षित कराया। उक्त अवसर पर श्री योगी ने भयंकर महामारी में दिवंगत पत्रकारों को श्रद्धांजलि अर्पित की। * लखनऊ: सिराज टाइम्स हिंदी अख़बार के बिसवां तहसील संवाददाता स्वर्गीय विनोद गर्ग के परिजन को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 लाख रुपये का चेक देते हो। फोटो (सिराज टाइम्स- हिंदी दैनिक समाचार पत्र)* मालूम हो कि सिराज टाइम्स हिंदी अखबार के बिसव...

किस सामाजिक संस्था ने इंसानियत के लिए किए ! यह कार्य ?

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) समाज में हम सब के क्षेत्रों में न जाने कितने सामाजिक संगठन होंगे? क्या यह संगठन या संस्थाओं के जिम्मेदार वास्तव में बेसहारों को सहारा दे पा रहे हैं या सिर्फ अपनी वाहवाही में लगे हुए हैं।  लेकिन आपको हम एक ऐसी सामाजिक संस्था के बारे में बताने जा रहे हैं जो जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए समय-समय पर आवश्यकतानुसार सिर्फ जिले में ही नहीं, पूरे विश्व में गरीब व असहायों की मदद करते हुए अपने दायित्व का निर्वहन कर रही है।  वर्तमान मौसम ने लोगों को कोहरा और ठंडी हवाओं से जकड़ा हुआ हैं। ऐसे में गरीब व बेसहारों को इंसानियत के वास्ते सहारा देने वाली विश्व प्रसिद्ध संस्था आल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम ने मानपुर के ग्राम अम्बरपुर में निःशुल्क दवाई व कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान क्षेत्र के 200 गरीबों को चिन्हित कर संस्था कर्मियों द्वारा निःशुल्क कम्बल बांटे गए।  जबकि इलाके के करीब एक हजार बीमार लोगों को कुशल चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया। वहीं संस्था कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों, पत्रकारों व चिकित्सक...

आखिरकार शैतान पहलवान ......

Image
हज़रत गुलजार शाह मेला रह० में विशाल कुश्ती दंगल का हुआ आगाज बिसवां, सीतापुर (वहाजुद्दीन ग़ौरी)    हज़रत गुलजार शाह मेला रह० में आज विशाल कुश्ती दंगल का उद्घाटन हो गया। मुख्य अतिथि के तौर पर हाइकोर्ट अधिवक्ता परेश मिश्रा की उपस्थिति रही। संचालन राष्ट्रीय एनाउंसर मुन्ना टाइगर पहलवान ने किया।  मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ के महामंत्री व वरिष्ठ समाजसेवी हाजी सिराज अहमद द्वारा पहलवानों के मध्य हाथ मिला कर दंगल का आगाज हुआ।  दूर दराज से आए दो दर्जन नामी गिरामी पहलवानों ने मेले के अखाड़े में दांव पेच लगाए।   मुख्य अतिथि व हाजी सिराज अहमद पत्रकार को पगड़ी बांधकर, बैज लगाकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।  प्रथम कुश्ती जावेद पहलवान मेरठ व सुनील पहलवान बनारस के मध्य हुई, जिसमे जावेद पहलवान ने शानदार जीत हासिल की, दूसरी कुश्ती मुजफ्फरनगर के पवन पहलवान व अयोध्या के बाबा रविदास के बीच हुयी जिसमे बाबा रविदास पहलवान विजयी हुए।  तीसरी कुश्ती मौसम पहलवान पंजाब व शैतान पहलवान झांसी के बीच हुयी जिसमे मौसम पहलवान विजयी हुए।  मालूम हो कि उक्त दंगल का समापन 29 दि...

31 दिसंबर तक स्कूल के समय में तब्दीली

Image
सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) लगातार दो दिनों से ठंड बढ़ती ही जा रही है। कोहरा व शीतलहरी ने लोगों को आगाह कर दिया है।  ऐसे में सीतापुर जनपद में तैनात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि जनपद में अत्यधिक ठंड- शीतलहर पड़ने के कारण विद्यालय में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं के सुरक्षित आवागमन को  दृष्टिगत रखते हुए जनपद के समस्त परिषदीय- सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, समस्त बोर्डाे के कक्षा 01 से 08 तक के विद्यालयों में 31 दिसंबर 2022 तक खुलने व बन्द होने का समय प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक किया है।  मालूम हो कि सीतापुर प्रशासन द्वारा उक्त आदेश की कड़ाई से पालन की विनती की गई है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि उक्त आदेश का पालन न करने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

ज़रूरतमंदों को बांटे कम्बल और रजा़ई

Image
प्रमुख समाजसेवी मुफ्ती आफताब आलम नदवी के नेतृत्व में 300 रजा़ई व कम्बल बंटे! खैराबाद, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) खैरून निशां एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में लड़कियों का प्रसिद्ध मदरसा जामिया नूरुल हुदा लिलबनात में खलील अहमद खां की स्मृति में असहायों को ठंड से बचाने के लिए कंबल और रजाई का वितरण किया गया।  इस 8 वें रजाई वितरण समारोह में प्रमुख समाजसेवी व मुबल्लिग़ दारुल उलूम नदवतुल उलमा लखनऊ के मुफ्ती आफताब आलम नदवी की कयादत रही, जिनकी कोशिशों से 300 रजा़ई व कम्बल बांटे गए। मुख्य अतिथि के तौर पर इमाम ईदगाह ऐशबाग- लखनऊ, मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि गरीबों को सर्दी  और कोहरे से बचाना, मुसीबत की घड़ी में  बेसहारा और अनाथों की  सहायता करना हमारा इंसानी कर्तव्य है। इस कौमी यकजहती कार्यक्रम में मुफ्ती आफताब आलम नदवी ने मेहमानों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गरीबों की मदद करना भी इबादत है। इस दौरान मौलाना मुहम्मद सुफियान निजामी, मस्त हफीज रहमानी, मौलाना मुहम्मद मुश्ताक नदवी, सरदार चिरंजीत सिंह, भगौती गुप्ता आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किय...

बिसवां में डीएम आज, होगा समस्याओं का निस्तारण

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) बिसवां में आज जिलाधकारी अनुज सिंह का आगमन होगा। मिली जानकारी के अनुसार तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम व अन्य अधिकारियों के संग फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण करेंगे।  उक्त आयोजन की अध्यक्षता भी करेंगे। वहीं आज जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को स्थानीय स्तर पर त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करने केे उद्देश्य से शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिले की प्रत्येक तहसील में किया जाएगा। 

रमेश कुमार की हुई पदोन्नति, दी बधाई

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) मिली जानकारी के अनुसार बिसवां कोतवाली में तैनात रमेश कुमार यादव की सिपाही से दीवान पद पर पदोन्नति हुई है। उनकी इस कामयाबी पर मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ के महामंत्री,  हिंदी दैनिक सिराज टाइम्स के स्वामी तथा संपादक सिराज अहमद, पत्रकार एवं युवा समाजसेवी वहाजुद्दीन ग़ौरी समेत पुलिसकर्मियों ने मुबारकबाद पेश करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।  बता दें कि श्री यादव द्वारा किए गए गुड वर्क को देखते हुए पुलिस आला अधिकारियों द्वारा उनको यह तोहफा दिया गया है। रमेश कुमार यादव के उत्तम आचरण से पुलिस विभाग में भी काकी तारीफें है।

मौ० अली मियां को अल्लाह ने आबे ज़म-ज़म की तरह पाक व साफ दिल अता किया था : मौ० खालिद

Image
अल्लामा सैय्यद अबुल हसन अली हसनी नदवी के शानदार जीवन तथा सामाजिक योगदान के शीर्षक पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में विद्वानों का खिताब! लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) पूरी दुनिया में प्रसिद्ध अल्लामा सैय्यद अबुल हसन अली हसनी नदवी (मौलाना अली मियां) को अल्लाह पाक ने आबे ज़म-ज़म की तरह पाक व साफ दिल अता किया था।   वह एक अजीम बा कमाल शख्सियत थे जो किताब  व सुन्नत के हामी व नासिर थे।हजरत मौलाना अली मियां बहुत सी खुसूसियात के मालिक थे।  उक्त बातें मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली , इमाम ईदगाह ऐशबाग ने आज आल इण्डिया मुस्लिम इंटेलेक्चुअल सोसाइटी तथा फखरूद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के प्रांगण में आयोजित अल्लामा सैय्यद अबुल हसन अली हसनी नदवी (मौलाना अली मियां) का "बेमिसाल जीवन और उनका सामाजिक योगदान" शीर्षक पर अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में मुख्य वक्ता के तौर पर कही।  कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना खालिद गाजीपुरी , दारुल उलूम नदवतुल उलमा की रही।  कारी ताहा अतहर ने तिलावते कलाम पाक पेश किया। मुख्य अतिथि के तौर पर मौलाना सैय्यद...

हाजी बिलाली की अहलिया का हुआ इंतिक़ाल

Image
लखीमपुर , खीरी (सिराज टाइम्स न्यूज़) अवधी टोला निवासी हाजी बिलाली गौरी की अहलिया का करीब दोपहर 3 बजे इंतिक़ाल हो गया।  वह गंभीर बीमारियों से ग्रसित थी, एक अस्पताल में इलाज के दौरान उनका इंतिक़ाल हो गया। मिट्टी इंशा अल्लाह इशा के बाद होगी।

बिसवां पुलिस ने दो अंतर्जनपदीय चोरों को 13 मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया

Image
प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में शातिर चोरों की हुई गिरफ्तारी बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी के कुशल नेतृत्व में शातिर चोरों की गिरफ्तारी की गई। मालूम हो कि बिसवां पुलिस ने दो अंतर्जनपदीय चोरों को 13 मोटरसाइकिल, दो अदद तमंचे और कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है।  मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्त हिमांशु उर्फ नींबू लाल पुत्र गया प्रसाद निवासी कौवा खेड़ा और विनोद कुमार उर्फ कालिया पुत्र रामखेलावन निवासी भगौतीपुर ने बिसवां के मैरिज हाल, पत्थर शिवाला तथा लखनऊ के इटौंजा, जनपद बाराबंकी, सीतापुर समेत कई स्थानों पर उक्त मोटरसाइकिलों की चोरी की थी।  उक्त संबंध में स्थानीय कोतवाली परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान डॉ राजीव कुमार दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी ने सीओ, कोतवाल की टीम में शामिल इंस्पेक्टर विजय कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार, हेड कांस्टेबल रामप्रताप, दीपक वर्मा, पीयूष सिंह, रामतीर्थ, विजय चौधरी की सराहना ...

वार्षिक इनडोर क्रीड़ा समारोह का शुभारम्भ हुआ

Image
महमूदाबाद, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जिले भर में प्रसिद्ध कस्बे के फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गत दिवस वार्षिक इनडोर क्रीड़ा समारोह शुरू हो गया है।  महाविद्यालय के उर्दू विभाग के प्राध्यापक डॉक्टर दाऊद अहमद ने हमारे विशेष संवाददाता वहाजुद्दीन ग़ौरी को बताया कि उक्त क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ खेल प्रभारी डाo एo केo दिवाकर की देख रेख में हुआ ।  इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्या डाo सीमा सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन में अति आवश्यक है, क्योंकि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है। आज की पीढ़ी में अत्यधिक बीमारियां पनप रही है, जिनका मुख्य कारण नौजवानों का खेल से मुंह मोड़ना है।  विशिष्ट अतिथि के तौर पर डाo ममता पाण्डेय ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। खेल प्रभारी एवं महाविद्यालय प्राचार्या के मध्य बैडमिन्टन खेल कर समारोह का शुभारंभ हुआ। पूर्व चैंपियन मुहम्मद आमिर ने प्रतियागिता में अपना अपार सहयोग एवं समर्थन दिया। सफल संचालन डाo दाऊद अहमद ने किया। इस दौरान महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

आज इशा की नमाज के बाद जलसे का आयोजन होगा

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) आज बाद नमाजे इशा जलसे का आयोजन होने जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार जलसा इस्लाहे मुआशिरा ग्राम बुढ़नापुर के मदरसा तालीमुल कुरआन में आयोजित होगा।  जिसमें मौलाना शिबली बहराइची, जमीयत उलमा - ए - हिन्द (महमूद) के नगर महासचिव मौलाना फहीम जामई क्योंटी इबादुल्लाह, मुफ्ती अकील , मुफ्ती अशफाक, नगर अध्यक्ष , जमीयत उलमा - ए - हिन्द के अलावा तमाम मुस्लिम धार्मिक विद्वान के बयान से लोगों को नफा पहुंचेगा।

महिलाओं के लिए इजतिमा का आयोजन कल

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्बे के मुहल्ला शेख सरांय में स्थित प्रसिद्ध मदरसा जामिया अरबिया कासिमुल उलूम में महिलाओं का इजतिमा का आयोजन कल यानी शुक्रवार (जुमा) को आयोजन होने जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मौलाना मुहम्मद शिबली बहराईची उपस्थित होंगे।   मदरसे के जिम्मेदार हाफिज समीउद्दीन, मुफ्ती अकील अहमद ने बताया कि यह कार्यक्रम 2 बजे से प्रारंभ होगा। महिलाओं के लिए बेहतर प्रबंध किए गए हैं , पर्दे का भी माकूल इंतेज़ाम किया गया है। जिम्मेदारों द्वारा समय से पहुंचने की अपील की गई है। कार्यक्रम से संबंधित कोई भी बात 73883 63390, 7755082055 पर संपर्क स्थापित कर जानकारी ले सकते हैं।

मेराज 6 दिनों से है लापता , परिवार का बुरा हाल

Image
मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक लापता  बिसवां, सीतापुर  (सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्बे के मुहल्ला शेख सरांय निकट सोतिया के रहने वाले मेराज की गुमशुदगी से परिजनों का हाल बहुत बुरा है। मिली जानकारी के अनुसार मेराज मानसिक रूप से विक्षिप्त था।  गुमशुदा युवक के पिता महबूब ने बताया कि 30 नवंबर 2022  दिन 11 बजे से मेराज 18 वर्षीय लापता है। उसका रंग गोरा, लंबाई 4.1/2 फुट है। और उसका शरीर काफी दुबला भी है। युवक के भाई इकरार ने बताया कि लापता वाले दिन वह नीली जींस व पीली काली - शर्ट पहने हुए था।  परिजनों द्वारा् गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज किए जाने के संबंध में प्रभारी निरीक्षक थाना - कोतवाली बिसवां, अनिल कुमार सिंह को लिखित सूचना दे दी गई है। युवक के पिता ने हमारे संवाददाता वहाजुद्दीन ग़ौरी को रो-रो कर बताया कि गत दिवस सोमवार को ग्राम चंदनपुर महमूदपुर की रहने वाली एक महिला ने बताया कि एक अनुबंधित बस ड्राइवर द्वारा पैसे ना होने के कारण मेरे पुत्र को इटौंजा चौराहे पर उतार दिया था।  किसी को भी उक्त बाबत कोई सूचना मिले तो वह पिता के 6394 390 064 , भाई के 84298 54088, 9140315521,...

मज़हबी किताबों के अध्ययन से ज़हनी व आत्मिक ताकत उत्पन्न होती है: मुफ्ती ख़बीर

Image
सीतापुर, लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) मसरूर एजुकेशनल सोसाइटी के तत्वावधान में विमोचन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अध्यक्षीय भाषण प्रस्तुत करते हुए विश्वविद्यालय के उर्दू विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर अब्बास रजा नैयर ने अपने संबोधन में कहा कि तमाम आसमानी किताबें हमारे लिए आइडियल हैं उनको मानने वाली क़ौमें अगर उन पर अमल करें तो दुनिया स्वर्ग बन जाए।  वरिष्ट पत्रकार, समाज सेवक और धार्मिक विद्वान मुफ्ती मुहम्मद खबीर नदवी ने गीता की रूहानी ताकतों पर बात करते हुए कहा कि आज मानव को धर्मगुरुओं से बेहतर संपर्क स्थापित करने होंगे क्योंकि जनता को धर्मगुरुओं की मुलाकात से रूहानियत को बढ़ावा मिलता है आपस में मुहब्बत और प्रेम को आम किया जाए ।  विमोचन समारोह की संरक्षक बेगम शहनाज़ सिदरत अध्यक्ष, बज़्म ए ख़्वातीन ने अपने बयान में कहा कि लोग अच्छे कार्य करें और बुरे कार्यों से दूर रहें। मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए भूतपूर्व सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश, वीरेंद्र कुमार सक्सेना ने भी उपस्थित लोगों को अच्छाई की ओर आने का आवाहन किया। उक्त अवसर पर गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

तीन बच्चों की दस्तारबंदी अमल में आई

Image
लहरपुर, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्बे के लोखरियापुर में स्थित मशहूर मदरसा दारुल उलूम रहमानिया में तीन बच्चों की दस्तारबंदी अमल में आई। तकमील हिफ्ज कुरआन पाक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मुफ्ती अब्दुर्रहमान कासमी नक्शबंदी, शिक्षक मदरसा शाही मुरादाबाद ने कहा कि कुरआन पाक एक सच्ची किताब है, यह अल्लाह का पैगाम अपने बंदों के नाम है, इससे ईमान बढ़ता है और दिलों के जंग उतरते हैं। मुहम्मद दिलशाद पुत्र मुहम्मद अय्यूब, मुहम्मद रियाज मुहम्मद अहमद, मुहम्मद हमदान पुत्र मुहम्मद अकील की दस्तारबंदी की गई। वहीं 4 बच्चों ने नाजरा मुकम्मल किया और साथ ही हिफ्ज प्रारंभ किया। इस मौके पर मदरसे के जिम्मेदार और जमीयत उलमा ए हिन्द (अरशद) के जिला महासचिव मौलाना वकील अहमद कासमी बच्चों को उपहार भी भेंट किए। कार्यक्रम के अंत में श्री अहमद ने आए हुए मेहमानों के प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि द्वारा मुल्क की तरक्की के लिए दुआ कराई। इस दौरान गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

अवैध देशी शराब के पौवा मिलने के बाद दो गिरफ्तार

Image
मानपुर, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) अवैध देशी शराब के पौवा मिलने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक थाने से चंद कदम की दूरी पर मानपुर कस्बे में इन दिनों अवैध देशी शराब की बिक्री जोरों पर की जा रही है।  उक्त सूचना पाते ही मानपुर पुलिस ने छापा मारकर भारी मात्रा में देशी शराब के पौवा बरामद किए हैं।  थाना प्रभारी अरविंद कटियार ने हमारे संवाददाता को बताया कि नहर माइनर पुलिया के नजदीक निमई के मछली पालन के अड्डे से 22 पौवा वरामद किये गए हैं। निमई , रंजीत जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है। लोगों में ख़बर फैलने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है।

ट्रक - मोटरसाइकिल की भिड़ंत में युवक का पैर कटा, लखनऊ रेफर

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्बे के महमूदाबाद मार्ग पर मुहल्ला झज्जर के करीब ट्रक - मोटरसाइकिल की भिड़ंत में एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया।    प्राप्त सूचना के मुताबिक जिला बाराबंकी की कोतवाली फतेहपुर के अंतर्गत सदरापुर निवासी अभिषेक कुमार पुत्र जयसिंह अपने घर से बिसवां कोतवाली के अन्तर्गत सदरपुर के ग्राम देबियापुर अपने मामा के घर मोटरसाइकिल से जा रहा था।  तभी उक्त मार्ग पर उसकी बाइक को दस टायर ट्रक ने टक्कर मार दी, और यह भारी वाहन बाइक को तकरीबन दस मीटर तक घसीटता रहा ।  पुलिस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवा लाया गया जहां नाजुक हालत के चलते उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया ।

अल्लाह रब्बुल इज्ज़त अपने बंदों को उसकी ताकत से ज्यादा बोझ नहीं देते : मौलाना कारी मुहम्मद रियाज अहमद

Image
"अफ़गानियों की गैरतें दीं का है यह इलाज, मुल्ला को इनके कोह व दमन से निकाल दो" कभी इस्लाम की खुशबू , कभी ईमान की खुशबू , हमारे साथ रहती है कुरआन की खुशबू! यह जो तख़्तो ताज हैं , सब तेरे मोहताज हैं! बिसवां, सीतापुर (वहाजुद्दीन ग़ौरी) पैगा़म-ए- नबूवत कमेटी बिसवां के तत्वावधान में शरीयत या जिहालत के शीर्षक पर जलसे आम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आग़ाज़ कारी सगीर अहमद व हाफिज मुहम्मद जान की तिलावते कुरआन पाक से हुआ। नाते पाक कारी मुहम्मद जावेद , मौलाना मसीहुल्ला तथा तालिबे इल्म अबूजर ने पेश किया। सफल संचालन मौलाना वकास नदवी ने किया। सरपरस्ती मौलाना जकी असलम कासमी, संरक्षक ईदगाह कमेटी बिसवां की रही। जलसे की अध्यक्षता मौलाना जावेद इकबाल नदवी ने किया।   मुख्य अतिथि के तौर पर मौलाना व कारी मुहम्मद रियाज अहमद मजाहिरी नदवी, अध्यक्ष किरअत विभाग तथा इमाम जामा-ए- मस्जिद, दारुल उलूम नदवतुल उलमा लखनऊ ने जलसे से खिताब करते हुए कहा कि अल्लाह ने जो दीन हमें पहुंचाया है यह बहुत आसान है। लेकिन हमने दीन को बहुत मुश्किल कर दिया है। मेरे प्यारे भाइयों अल्लाह पाक तो आसानी चाहते हैं अल्लाह रब्बुल ...