पत्रकार - सरकार के रास्ते भले ही जुदा , लक्ष्य राष्ट्र मंगल ही है : मुख्यमंत्री योगी
लखनऊ , बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) आज सुशासन दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित भावपूर्ण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने कोरोना काल (कोविड-19) में अपनी जान गंवाने वाले 53 पत्रकारों के परिजनों को 5.30 करोड़ की सहायता राशि प्रदान की । प्रत्येक दिवंगत पत्रकार के परिजन को दस लाख रुपए की सहायता दी गई। चेकों का वितरण करते हुए राज्य के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत का मीडिया स्वतंत्र है लेकिन संकट काल में राष्ट्रीय अनुशासन के साथ मीडिया जगत भी जुड़ा रहा, आमजन को जागरूक करते हुए सरकारों का ध्यान कमियों की ओर भी आकर्षित कराया। उक्त अवसर पर श्री योगी ने भयंकर महामारी में दिवंगत पत्रकारों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
|
*लखनऊ: सिराज टाइम्स हिंदी अख़बार के बिसवां तहसील संवाददाता स्वर्गीय विनोद गर्ग के परिजन को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 लाख रुपये का चेक देते हो। फोटो (सिराज टाइम्स- हिंदी दैनिक समाचार पत्र)* |
मालूम हो कि सिराज टाइम्स हिंदी अखबार के बिसवां संवाददाता व वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय विनोद गर्ग की मौत कोरोना काल में हो गई थी। सिराज टाइम्स हिंदी अखबार के स्वामी , संपादक , मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ के महामंत्री और वरिष्ठ समाजसेवी हाजी सिराज अहमद की पुरजोर कोशिश करने पर आज स्वर्गीय विनोद गर्ग की पत्नी सरोज गर्ग को इतनी बड़ी सहायता मिल सकी। जिसके बाद से यहां के पत्रकारों में खुशी की लहर दौड़ गई है, क्षेत्रीय पत्रकारों ने कहा कि इस आर्थिक सहायता से दिवंगत पत्रकार के परिजनों को जीवन यापन करने में काफी मदद मिलेगी। खुशी जाहिर करने वालों में मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ के अध्यक्ष राजेश मिश्रा, आई इंडिया के एडिटर इन चीफ पंकज सिंह गौर, ज्ञान प्रकाश सिंह प्रतीक, सलाहुद्दीन अंसारी, रविंद्र तिवारी गुरु , नरेश मिश्रा, आरके यादव, अशोक यादव, राहुल मिश्रा, रामकृष्ण पांडे, वीरेंद्र तिवारी, एसपी जायसवाल, हरिराम अरोरा, जीशान कदीर , बिसवां तहसील से पदम कांत शर्मा प्रभात , कमलेश मौर्य मृदु, शमीम कौसर सिद्दीकी , आराध्य शुक्ल, आरएन सिंह, रामचंद्र वर्मा, मोहित जायसवाल, आशीष मिश्रा, पीयूष बाजपेई, वहाजुद्दीन ग़ौरी, राजीव बाजपेई, अमित जायसवाल, नीरज श्रीवास्तव, पीयूष शर्मा, आशीष गुप्ता, अवधेश शुक्ला, इंतिखाब आलम , अरुण नाथ, संतोष कठेरिया, शावेज खां,अश्वनी त्रिपाठी, पंकज भारती, सुनील कुमार, आशुतोष तिवारी, हरिशंकर गुप्ता, आलोक अवस्थी, मुफ्ती खबीर नदवी, विजय अवस्थी, नय्यर शकेब, अतुल त्रिवेदी, निर्मल यादव, मो० अय्यूब, मतीन अहमद, मो० आजाद अंसारी, शिव कुमार गुप्ता, अशोक श्रीवास्तव, अब्दुल्ला गजाली नदवी, बिलाल, सुनील रस्तोगी के अलावा सैकड़ों राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के नाम बताए जा रहे हैं। बता दें कि जिला सूचना अधिकारी सीतापुर लाल कमल का योगदान सराहनीय रहा।