ओवरलोड डग्गामार बस अनियंत्रित, 24 घायल
रेउसा , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) ओवरलोड डग्गामार बस अनियंत्रित होने से एक बड़ा हादसा सामने आया है। रेउसा थाना क्षेत्र के इटौरी में यह दुर्घटना हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मजदूरों से भरी बस खाई में पलट गई, जिससे 24 से अधिक मजदूर घायल हो गए।
चश्मदीद ने बताया कि बस ड्राइवर द्वारा नियमो के विरुद्ध बस चलाई जा रही थी। वहीं कोहरे के चलते उक्त दुर्घटना सामने आई। छत्तीसगढ़ के लिए बस मजदूरों को लेकर जा रही थी तकरीबन 70 मजदूर बस में सवार थे ।
सभी घायल मजदूरों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।