31 दिसंबर तक स्कूल के समय में तब्दीली

सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) लगातार दो दिनों से ठंड बढ़ती ही जा रही है। कोहरा व शीतलहरी ने लोगों को आगाह कर दिया है। 
ऐसे में सीतापुर जनपद में तैनात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि जनपद में अत्यधिक ठंड- शीतलहर पड़ने के कारण विद्यालय में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं के सुरक्षित आवागमन को

 दृष्टिगत रखते हुए जनपद के समस्त परिषदीय- सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, समस्त बोर्डाे के कक्षा 01 से 08 तक के विद्यालयों में 31 दिसंबर 2022 तक खुलने व बन्द होने का समय प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक किया है।
 मालूम हो कि सीतापुर प्रशासन द्वारा उक्त आदेश की कड़ाई से पालन की विनती की गई है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि उक्त आदेश का पालन न करने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया