मेराज 6 दिनों से है लापता , परिवार का बुरा हाल

मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक लापता 

बिसवां, सीतापुर  (सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्बे के मुहल्ला शेख सरांय निकट सोतिया के रहने वाले मेराज की गुमशुदगी से परिजनों का हाल बहुत बुरा है। मिली जानकारी के अनुसार मेराज मानसिक रूप से विक्षिप्त था। 

गुमशुदा युवक के पिता महबूब ने बताया कि 30 नवंबर 2022  दिन 11 बजे से मेराज 18 वर्षीय लापता है। उसका रंग गोरा, लंबाई 4.1/2 फुट है। और उसका शरीर काफी दुबला भी है। युवक के भाई इकरार ने बताया कि लापता वाले दिन वह नीली जींस व पीली काली - शर्ट पहने हुए था। 




परिजनों द्वारा् गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज किए जाने के संबंध में प्रभारी निरीक्षक थाना - कोतवाली बिसवां, अनिल कुमार सिंह को लिखित सूचना दे दी गई है। युवक के पिता ने हमारे संवाददाता वहाजुद्दीन ग़ौरी को रो-रो कर बताया कि गत दिवस सोमवार को ग्राम चंदनपुर महमूदपुर की रहने वाली एक महिला ने बताया कि एक अनुबंधित बस ड्राइवर द्वारा पैसे ना होने के कारण मेरे पुत्र को इटौंजा चौराहे पर उतार दिया था।

 किसी को भी उक्त बाबत कोई सूचना मिले तो वह पिता के 6394 390 064 , भाई के 84298 54088, 9140315521, 9454404246 के पर्सनल नंबर पर बता सकता है बताने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया