जिला सूचना अधिकारी लाल कमल को नामित किया गया

सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) विकास खण्ड एलिया के जरिगंवा में पदेन न्याय पंचायत समन्वयक के रूप में सीतापुर में तैनात जिला सूचना अधिकारी लाल कमल को नामित किया गया है। बता दें कि डीएम अनुज सिंह के आदेशानुसार बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में प्रबन्ध समिति का गठन करने के लिए डीआईओ को नामित किया गया है। नामजद होने के बाद प्राथमिक विद्यालय जरिगवां प्रथम, प्राथमिक विद्यालय जरिगवां द्वितीय, उच्च प्राथमिक विद्यालय जरिगवां एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय ग्वाली न्याय पंचायत जरिगवां में आज अभिभावकों की बैठक कराई गयी।


 सूचना के अनुसार समिति में कुल पन्द्रह सदस्य का चयन किया गया, जिसमें ग्यारह सदस्य छात्र-छात्राओं के माता-पिता या संरक्षक, जिनमें एक अध्यक्ष एवं एक उपाध्यक्ष का चयन किया गया। इसके साथ ही चार अन्य सदस्य, जिनमें ए0एन0एम0, लेखपाल, प्रधानाध्यापक, स्थानीय प्राधिकारी के निर्वाचित सदस्य को सम्मिलित करते हुये विद्यालय प्रबन्ध समिति का गठन पदेन न्याय पंचायत समन्वयक जिला सूचना अधिकारी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। 


इस दौरान विद्यालयों के जिम्मेदार मौजूद रहे। मालूम हो कि जिला सूचना अधिकारी लाल कमल अपनी सकारात्मक सक्रियता के लिए जिले में खास पहचान बनाए हुए हैं। जिसको मद्देनजर रखते हुए जिलाधिकारी ने उन्हें उक्त समिति का गठन करने के लिए कोऑर्डिनेटर नामित किया गया है।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया