वार्षिक इनडोर क्रीड़ा समारोह का शुभारम्भ हुआ
महमूदाबाद, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जिले भर में प्रसिद्ध कस्बे के फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गत दिवस वार्षिक इनडोर क्रीड़ा समारोह शुरू हो गया है।
महाविद्यालय के उर्दू विभाग के प्राध्यापक डॉक्टर दाऊद अहमद ने हमारे विशेष संवाददाता वहाजुद्दीन ग़ौरी को बताया कि उक्त क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ खेल प्रभारी डाo एo केo दिवाकर की देख रेख में हुआ ।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्या डाo सीमा सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन में अति आवश्यक है, क्योंकि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है। आज की पीढ़ी में अत्यधिक बीमारियां पनप रही है, जिनका मुख्य कारण नौजवानों का खेल से मुंह मोड़ना है।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर डाo ममता पाण्डेय ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। खेल प्रभारी एवं महाविद्यालय प्राचार्या के मध्य बैडमिन्टन खेल कर समारोह का शुभारंभ हुआ। पूर्व चैंपियन मुहम्मद आमिर ने प्रतियागिता में अपना अपार सहयोग एवं समर्थन दिया। सफल संचालन डाo दाऊद अहमद ने किया। इस दौरान महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।