हाजी बिलाली की अहलिया का हुआ इंतिक़ाल
लखीमपुर , खीरी (सिराज टाइम्स न्यूज़) अवधी टोला निवासी हाजी बिलाली गौरी की अहलिया का करीब दोपहर 3 बजे इंतिक़ाल हो गया।
वह गंभीर बीमारियों से ग्रसित थी, एक अस्पताल में इलाज के दौरान उनका इंतिक़ाल हो गया। मिट्टी इंशा अल्लाह इशा के बाद होगी।