मौ० अली मियां को अल्लाह ने आबे ज़म-ज़म की तरह पाक व साफ दिल अता किया था : मौ० खालिद

अल्लामा सैय्यद अबुल हसन अली हसनी नदवी के शानदार जीवन तथा सामाजिक योगदान के शीर्षक पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में विद्वानों का खिताब!


लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) पूरी दुनिया में प्रसिद्ध अल्लामा सैय्यद अबुल हसन अली हसनी नदवी (मौलाना अली मियां) को अल्लाह पाक ने आबे ज़म-ज़म की तरह पाक व साफ दिल अता किया था।  
वह एक अजीम बा कमाल शख्सियत थे जो किताब  व सुन्नत के हामी व नासिर थे।हजरत मौलाना अली मियां बहुत सी खुसूसियात के मालिक थे। 
उक्त बातें मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली , इमाम ईदगाह ऐशबाग ने आज आल इण्डिया मुस्लिम इंटेलेक्चुअल सोसाइटी तथा फखरूद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के प्रांगण में आयोजित अल्लामा सैय्यद अबुल हसन अली हसनी नदवी (मौलाना अली मियां) का "बेमिसाल जीवन और उनका सामाजिक योगदान" शीर्षक पर अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में मुख्य वक्ता के तौर पर कही। 


कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना खालिद गाजीपुरी , दारुल उलूम नदवतुल उलमा की रही। 
कारी ताहा अतहर ने तिलावते कलाम पाक पेश किया। मुख्य अतिथि के तौर पर मौलाना सैय्यद बिलाल अब्दुल हई हसनी नदवी, महासचिव ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम, अतहर सगीर जैदी, अध्यक्ष फखरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी ने अपने जबरदस्त भाषण से मौजूद दर्जनों लोगों का दिल जीत लिया।
  विश्व स्तरीय विद्वान मौलाना सैय्यद राबे हसनी नदवी, अध्यक्ष ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड , डॉक्टर सईदुर्रहमान आजमी नदवी, प्राचार्य मदरसा नदवा विश्वविद्यालय लखनऊ के संरक्षण में उक्त सेमिनार काफी सफल रहा। 
संगठन के संयोजक और मीडिया प्रभारी अवैस नगरामी ने भी कार्यक्रम से संबोधित किया। अंत में संगठन के सेक्रेटरी डॉक्टर अम्मार अनीस नगरामी ने मेहमानों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज