रमेश कुमार की हुई पदोन्नति, दी बधाई
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) मिली जानकारी के अनुसार बिसवां कोतवाली में तैनात रमेश कुमार यादव की सिपाही से दीवान पद पर पदोन्नति हुई है। उनकी इस कामयाबी पर मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ के महामंत्री, हिंदी दैनिक सिराज टाइम्स के स्वामी तथा संपादक सिराज अहमद, पत्रकार एवं युवा समाजसेवी वहाजुद्दीन ग़ौरी समेत पुलिसकर्मियों ने मुबारकबाद पेश करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
बता दें कि श्री यादव द्वारा किए गए गुड वर्क को देखते हुए पुलिस आला अधिकारियों द्वारा उनको यह तोहफा दिया गया है। रमेश कुमार यादव के उत्तम आचरण से पुलिस विभाग में भी काकी तारीफें है।