अवैध देशी शराब के पौवा मिलने के बाद दो गिरफ्तार

मानपुर, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) अवैध देशी शराब के पौवा मिलने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक थाने से चंद कदम की दूरी पर मानपुर कस्बे में इन दिनों अवैध देशी शराब की बिक्री जोरों पर की जा रही है।
 उक्त सूचना पाते ही मानपुर पुलिस ने छापा मारकर भारी मात्रा में देशी शराब के पौवा बरामद किए हैं। 


थाना प्रभारी अरविंद कटियार ने हमारे संवाददाता को बताया कि नहर माइनर पुलिया के नजदीक निमई के मछली पालन के अड्डे से 22 पौवा वरामद किये गए हैं। निमई , रंजीत जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है। लोगों में ख़बर फैलने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया