आखिरकार शैतान पहलवान ......
हज़रत गुलजार शाह मेला रह० में विशाल कुश्ती दंगल का हुआ आगाज
बिसवां, सीतापुर (वहाजुद्दीन ग़ौरी) हज़रत गुलजार शाह मेला रह० में आज विशाल कुश्ती दंगल का उद्घाटन हो गया। मुख्य अतिथि के तौर पर हाइकोर्ट अधिवक्ता परेश मिश्रा की उपस्थिति रही। संचालन राष्ट्रीय एनाउंसर मुन्ना टाइगर पहलवान ने किया।
मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ के महामंत्री व वरिष्ठ समाजसेवी हाजी सिराज अहमद द्वारा पहलवानों के मध्य हाथ मिला कर दंगल का आगाज हुआ।
दूर दराज से आए दो दर्जन नामी गिरामी पहलवानों ने मेले के अखाड़े में दांव पेच लगाए। मुख्य अतिथि व हाजी सिराज अहमद पत्रकार को पगड़ी बांधकर, बैज लगाकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
प्रथम कुश्ती जावेद पहलवान मेरठ व सुनील पहलवान बनारस के मध्य हुई, जिसमे जावेद पहलवान ने शानदार जीत हासिल की, दूसरी कुश्ती मुजफ्फरनगर के पवन पहलवान व अयोध्या के बाबा रविदास के बीच हुयी जिसमे बाबा रविदास पहलवान विजयी हुए।
तीसरी कुश्ती मौसम पहलवान पंजाब व शैतान पहलवान झांसी के बीच हुयी जिसमे मौसम पहलवान विजयी हुए।
मालूम हो कि उक्त दंगल का समापन 29 दिसंबर को होगा। इस मोके पर दंगल प्रभारी,मो असलम, मेला अध्यक्ष अब्दुल अतीक़ खां, मेला सेक्रेटरी मौलाना अनवार हुसैन, शादाब एडवोकेट, डाक्टर अहमद अली अंसारी, रईस अहमद कसार, रफीउद्दीन गुड्डू, नफीस अहमद,सय्यद हुसैन कादरी, अब्दुल रज़्ज़ाक मंसूरी, मो.इरफान, शकील अहमद मिठाई वाले, मो० सईद सभासद, मो० आरिफ गौरी, हाफिज इमादुद्दीन ग़ौरी, नुसरत अली ,हसीब अंसारी, रेहान कादरी, अंजुम हुसैन,एजाज़ अली, जीशान रजा सहित काफी संख्या में पत्रकार बंधु उपस्थित रहे। अखाड़े का ग्राउंड खचाखच भरा रहा।