फुटबॉल एकल मैत्री मैच संपन्न

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्बे के सेठ जयदयाल इंटर कॉलेज क्रीडा मैदान में फुटबॉल एकल मैत्री मैच का आगाज हुआ। यह खेल बिसवां राइडर और बिसवां स्ट्राइकर के मध्य खेला गया। जिसमें बिसवां राइडर ने जीत का जश्न मनाया। बता दें कि इस टीम ने 5-1 से इस मैच को जीत लिया। विजई टीम के मसनून अहमद मैन ऑफ द प्लेयर रहे। 


विजेता ने शानदार तीन गोल दागे। अतिथियों में जुबेर खान , तापस सर, रेफरी फुरकान खान की उपस्थिति सराहनीय रही। मास्टर असलम खान ने अपने संबोधन में कहा कि आज की पीढ़ी को खेल की सबसे अधिक आवश्यकता है। किसी ने सही ही कहा है एक स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है।
आयोजक असलम खान तथा असद उल्लाह द्वारा मेहमानों का स्वागत बैच अलंकरण तथा माल्यार्पण के साथ किया गया। तथा विजई टीम को पुरस्कार प्रदान किया गया। अंत में आयोजक असलम खान ने आए हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। दर्शकों ने उक्त मैच का खूब लुफ्त उठाया। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया