विधायक निर्मल वर्मा व एसडीएम बिसवां ने बांटे गरीबों को कंबल
मानपुर, सीतापुर (वहाजुद्दीन ग़ौरी) जाति धर्म से ऊपर उठकर हमें हमेशा इंसानियत के लिए कार्य करने चाहिए। नर सेवा, नारायण सेवा ही सच्ची सेवा है।
उक्त बात बिसवां विधायक निर्मल वर्मा ने मानपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में गरीब ,असहाय और जरूरतमंदों को कंबल तकसीम करते हुए कही।
उक्त कार्यक्रम की कयादत बिसवां तहसील प्रशासन की रही।एसडीएम बिसवां पीएल मौर्य के प्रयास से तहसीलदार अभिचल प्रताप सिंह की मौजूदगी में गरीबों बुजुर्गों महिलाओं को कंबल वितरित किये गए। उपजिलाधिकारी ने कहा कि शीतलहरी के प्रकोप से बचने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप यह कंबल वितरण किए जा रहे हैं।
तहसीलदार ने कहा कि जरूरतमंदों को चिन्हित कर कंबल वितरण करने में स्थानीय तहसील प्रशासन हर कदम आपके साथ है। मालूम हो कि 250 लोगों में कम्बलों का वितरण किया गया। उक्त अवसर पर नायब तहसीलदार समेत क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।