बेकाबू मोटरसाइकिलों के भिड़ंत में, तीन की मौत, एक गंभीर
तेज रफ्तार की मार!
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) ठंड व कोहरे के कारण दिन प्रतिदिन दुर्घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। आज रेउसा क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ ही था की शाम को महाराज नगरके पास लहरपुर-बिसवां रोड पर हादसे में तीन लोगों की मृत्यु हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिलों की भिड़ंत से उक्त हादसा सामने आया। लोगों के अनुसार बिसवां निवासी शुऐब पुत्र कल्लू कुरेशी 30 वर्ष व मामू जात भाई लहरपुर से बिसवां की ओर मोटरसाइकिल से आ रहे थे, वहीं नेवादा - लहरपुर निवासी शिवकुमार अपने एक साथी के साथ गुलजार शाह मेला देखकर अपने गांव की ओर जा रहे थे।
इसी बीच आपस में तेज गति से चल रही मोटरसाइकिलों में भिड़ंत हो गई।
जिसमें शुऐब, उनका मामू जात भाई, शिवकुमार का साथी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तथा शिवकुमार को सीतापुर के लिए रेफर कर दिया गया है उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीनों शव आ चुके हैं।