निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप आयोजित
लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन डालीगंज स्थित अल्फा हील क्लीनिक में हुआ। जिसमें गठिया, जोड़ो में दर्द, सामान्य बुखार, डायबिटीज़ , हृदय रोग, लकवा, दमा, निमोनिया, टीबी, ब्लड प्रेशर, थाई राईड, सर्दी, टाइफाइड, खून की कमी, एलर्जी,जुकाम, कमजोरी तथा पीलिया की निःशुल्क जांचों की सुविधा उपलब्ध थी, जिसमें बड़ी संख्या में बीमारी से ग्रसित लोगों ने जांचें कराई।