निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप आयोजित

लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन डालीगंज स्थित अल्फा हील क्लीनिक में हुआ। जिसमें गठिया, जोड़ो में दर्द, सामान्य बुखार, डायबिटीज़ , हृदय रोग, लकवा, दमा, निमोनिया, टीबी, ब्लड प्रेशर, थाई राईड, सर्दी, टाइफाइड, खून की कमी, एलर्जी,जुकाम, कमजोरी तथा पीलिया की निःशुल्क जांचों की सुविधा उपलब्ध थी, जिसमें बड़ी संख्या में बीमारी से ग्रसित लोगों ने जांचें कराई।


 मालूम हो कि हिंदी दैनिक समाचार पत्र अपना अखबार के संपादक डॉ तारिक हुसैन के पुत्र व मेदांता हॉस्पिटल से डॉ अजमल तारिक हुसैन एवं इंजीनियर रख़शंदा तारिक हुसैन, बायो मेडिकल इंजीनियर की कोशिशों से असहायों के लिए उक्त कैंप का आयोजन किया गया। इर्द-गिर्द लोगों द्वारा तारीफें की जा रही हैं।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया