शिक्षा और संस्कार एक दूसरे के पूरक हैं : एमएलसी जासमीर अंसारी
शिक्षा के बिना संस्कार की परिकल्पना नहीं की जा सकती - सदस्य विधान परिषद
लहरपुर , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) सदस्य विधान परिषद, विकास पुरुष के नाम से ख्याति प्राप्त, पूर्व चेयरमैन नपाप लहरपुर, पूर्व विधायक एवं समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक जासमीर अंसारी ने राईन गर्ल्स इंटर कॉलेज में आयोजित वार्षिक उत्सव में शिक्षकों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि तालीम एवं संस्कार एक दूसरे के पूरक हैं संस्कार घर परिवार और माता-पिता से मिलता है लेकिन तालीम के बिना संस्कार की परिकल्पना नहीं की जा सकती है।
आगे उन्होंने कहा कि हमें समाज को तालीमयाफ्ता एवं संस्कारित बनाने हेतु लगातार कोशिशें जारी रखनी चाहिए। बज्मे ख़्वातीन की राष्ट्रीय अध्यक्ष व आईएएस बेगम शहनाज सिदरत ने कहा कि बेटियों की तालीम से पूरा मुआशिरा रोशन होगा।
लड़कियों की शिक्षा की अहमियत को हमें समझना। चाहिए।
मुफ्ती मुहम्मद ख़बीर नदवी अलीग ने कहा की कि लड़कियों की तालीम बिना समाज में सुधार असंभव है।
उक्त अवसर पर मौलाना सिराज खान, हसीन अंसारी,अयाज अय्यूबी अलीग, अब्दुल सईद ग़ौरी ठेकेदार लहरपुर, आफाक अंसारी , अशफाक खां, मुन्ना चैंपियन , एखलाख ,अब्दुल रऊफ सभासद , वसीम अंसारी सभासद , सुहैल खां सभासद प्रतिनिधि , अनीस अहमद डा जमालुद्दीन अहमद अलीग, फातिमा इशरत जमाल, ओपी मिश्रा, अहमद खबीर, आमिर जमाल के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।