ट्रक - मोटरसाइकिल की भिड़ंत में युवक का पैर कटा, लखनऊ रेफर
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्बे के महमूदाबाद मार्ग पर मुहल्ला झज्जर के करीब ट्रक - मोटरसाइकिल की भिड़ंत में एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया।
प्राप्त सूचना के मुताबिक जिला बाराबंकी की कोतवाली फतेहपुर के अंतर्गत सदरापुर निवासी अभिषेक कुमार पुत्र जयसिंह अपने घर से बिसवां कोतवाली के अन्तर्गत सदरपुर के ग्राम देबियापुर अपने मामा के घर मोटरसाइकिल से जा रहा था।
तभी उक्त मार्ग पर उसकी बाइक को दस टायर ट्रक ने टक्कर मार दी, और यह भारी वाहन बाइक को तकरीबन दस मीटर तक घसीटता रहा ।
पुलिस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवा लाया गया जहां नाजुक हालत के चलते उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया ।