ज़रूरतमंदों को बांटे कम्बल और रजा़ई

प्रमुख समाजसेवी मुफ्ती आफताब आलम नदवी के नेतृत्व में 300 रजा़ई व कम्बल बंटे!

खैराबाद, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) खैरून निशां एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में लड़कियों का प्रसिद्ध मदरसा जामिया नूरुल हुदा लिलबनात में खलील अहमद खां की स्मृति में असहायों को ठंड से बचाने के लिए कंबल और रजाई का वितरण किया गया।


 इस 8 वें रजाई वितरण समारोह में प्रमुख समाजसेवी व मुबल्लिग़ दारुल उलूम नदवतुल उलमा लखनऊ के मुफ्ती आफताब आलम नदवी की कयादत रही, जिनकी कोशिशों से 300 रजा़ई व कम्बल बांटे गए।
मुख्य अतिथि के तौर पर इमाम ईदगाह ऐशबाग- लखनऊ, मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि गरीबों को सर्दी  और कोहरे से बचाना, मुसीबत की घड़ी में  बेसहारा और अनाथों की  सहायता करना हमारा इंसानी कर्तव्य है।
इस कौमी यकजहती कार्यक्रम में मुफ्ती आफताब आलम नदवी ने मेहमानों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गरीबों की मदद करना भी इबादत है।


इस दौरान मौलाना मुहम्मद सुफियान निजामी, मस्त हफीज रहमानी, मौलाना मुहम्मद मुश्ताक नदवी, सरदार चिरंजीत सिंह, भगौती गुप्ता आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। मदरसे की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
 उक्त अवसर पर पुनीत सिंह, शर्मा जी, युवा हिंदू वाहिनी के अध्यक्ष लकी, थानेदार और कस्बा इंचार्ज संजय सिंह समेत दर्जनों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया