तीन बच्चों की दस्तारबंदी अमल में आई
लहरपुर, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्बे के लोखरियापुर में स्थित मशहूर मदरसा दारुल उलूम रहमानिया में तीन बच्चों की दस्तारबंदी अमल में आई। तकमील हिफ्ज कुरआन पाक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मुफ्ती अब्दुर्रहमान कासमी नक्शबंदी, शिक्षक मदरसा शाही मुरादाबाद ने कहा कि कुरआन पाक एक सच्ची किताब है, यह अल्लाह का पैगाम अपने बंदों के नाम है, इससे ईमान बढ़ता है और दिलों के जंग उतरते हैं।
मुहम्मद दिलशाद पुत्र मुहम्मद अय्यूब, मुहम्मद रियाज मुहम्मद अहमद, मुहम्मद हमदान पुत्र मुहम्मद अकील की दस्तारबंदी की गई। वहीं 4 बच्चों ने नाजरा मुकम्मल किया और साथ ही हिफ्ज प्रारंभ किया। इस मौके पर मदरसे के जिम्मेदार और जमीयत उलमा ए हिन्द (अरशद) के जिला महासचिव मौलाना वकील अहमद कासमी बच्चों को उपहार भी भेंट किए। कार्यक्रम के अंत में श्री अहमद ने आए हुए मेहमानों के प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि द्वारा मुल्क की तरक्की के लिए दुआ कराई। इस दौरान गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।