मज़हबी किताबों के अध्ययन से ज़हनी व आत्मिक ताकत उत्पन्न होती है: मुफ्ती ख़बीर
सीतापुर, लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) मसरूर एजुकेशनल सोसाइटी के तत्वावधान में विमोचन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अध्यक्षीय भाषण प्रस्तुत करते हुए विश्वविद्यालय के उर्दू विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर अब्बास रजा नैयर ने अपने संबोधन में कहा कि तमाम आसमानी किताबें हमारे लिए आइडियल हैं उनको मानने वाली क़ौमें अगर उन पर अमल करें तो दुनिया स्वर्ग बन जाए।
वरिष्ट पत्रकार, समाज सेवक और धार्मिक विद्वान मुफ्ती मुहम्मद खबीर नदवी ने गीता की रूहानी ताकतों पर बात करते हुए कहा कि आज मानव को धर्मगुरुओं से बेहतर संपर्क स्थापित करने होंगे क्योंकि जनता को धर्मगुरुओं की मुलाकात से रूहानियत को बढ़ावा मिलता है आपस में मुहब्बत और प्रेम को आम किया जाए ।
विमोचन समारोह की संरक्षक बेगम शहनाज़ सिदरत अध्यक्ष, बज़्म ए ख़्वातीन ने अपने बयान में कहा कि लोग अच्छे कार्य करें और बुरे कार्यों से दूर रहें। मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए भूतपूर्व सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश, वीरेंद्र कुमार सक्सेना ने भी उपस्थित लोगों को अच्छाई की ओर आने का आवाहन किया। उक्त अवसर पर गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।