फिल्म एक्टर ने की दंगल में शिरकत
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) हज़रत गुलजार शाह मेला रह० के दंगल में शुक्रवार को मुख्य अतिथि के तौर पर फिल्म एक्टर व भारत केसरी पहलवान रामेश्वर यादव की उपस्थिति रही। संचालन राष्ट्रीय एनाउंसर मुन्ना टाइगर पहलवान ने किया।
दूर दराज से आए दो दर्जन नामी गिरामी पहलवानों ने मेले के अखाड़े में दांव पेच लगाए। विशाल कुश्ती दंगल में 17 कुश्तियों ने पूरे अखाड़े में रोमांच भर दिया। विजई पहलवानों में बाबा नागेंद्र हनुमान गढ़ी , मोहम्मद गनी कलियर शरीफ, बाबा नागेंद्र दास, गूंगा, अयोध्या से अजीत दास, जावेद गनी जम्मू कश्मीर, बनारस के गोपी, सुदामा, लकी थापा नेपाल, हसीब, जल्लाद, रामेश्वर यादव हाथरस हैं।
इस मौके पर मेला अध्यक्ष अब्दुल अतीक़ खां, मेला सेक्रेटरी मौलाना अनवार हुसैन, दंगल प्रभारी मो असलम, शादाब एडवोकेट, डाक्टर अहमद अली अंसारी, रईस अहमद कसार, रफीउद्दीन गुड्डू, नफीस अहमद, सय्यद हुसैन कादरी, अब्दुल रज़्ज़ाक मंसूरी, मो.इरफान, शकील अहमद मिठाई वाले, मो० सईद सभासद, मो० आरिफ गौरी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
हमारे संवाददाता वहाजुद्दीन ग़ौरी से दंगल प्रभारी मो असलम ने बताया कि 31 दिसंबर को मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा उपस्थित रहेंगे।