पुरानी पेंशन बहाली और निजीकरण के विरोध में हुंकार

लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) रेलवे आम जनमानस को आवागमन की सुविधा देती है आज यही रेलवे निजी हाथों में जा रहा है जिसकी लड़ाई हम सब को मिलकर लड़नी है। यह बात मवैया स्थित सामुदायिक केंद्र में आयोजित जन कन्वेंशन कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रचार सचिव डॉ कमाल अंसारी ने कही।

 मिली जानकारी के अनुसार फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे , नेशनल मूवमेंट फ़ॉर ओल्ड पेंशन स्कीम , अटेवा,ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन, पूर्वोत्तर रेलवे मेंस कांग्रेस, ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन, लोकोपायलट एसोसिएशन, गार्ड कॉउंसिल एवम तमाम कैटेग्रल एसोसिएशन उक्त कार्यक्रम में शामिल रहे।


मीडिया प्रभारी मुहम्मद नसीम ने बताया कि संगठनों के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने पैदल मार्च भी किया। पुरानी पेंशन बहाली तथा निजीकरण के विरोध में कर्मचारियों ने केंद्र सरकार को चेताया। इस अवसर पर दूर-दराज से आए कर्मचारी, पदाधिकारी तथा समाज सेवक मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया