महिलाओं के लिए इजतिमा का आयोजन कल

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्बे के मुहल्ला शेख सरांय में स्थित प्रसिद्ध मदरसा जामिया अरबिया कासिमुल उलूम में महिलाओं का इजतिमा का आयोजन कल यानी शुक्रवार (जुमा) को आयोजन होने जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मौलाना मुहम्मद शिबली बहराईची उपस्थित होंगे।
 


मदरसे के जिम्मेदार हाफिज समीउद्दीन, मुफ्ती अकील अहमद ने बताया कि यह कार्यक्रम 2 बजे से प्रारंभ होगा। महिलाओं के लिए बेहतर प्रबंध किए गए हैं , पर्दे का भी माकूल इंतेज़ाम किया गया है।
जिम्मेदारों द्वारा समय से पहुंचने की अपील की गई है। कार्यक्रम से संबंधित कोई भी बात 73883 63390, 7755082055 पर संपर्क स्थापित कर जानकारी ले सकते हैं।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया