आज इशा की नमाज के बाद जलसे का आयोजन होगा

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) आज बाद नमाजे इशा जलसे का आयोजन होने जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार जलसा इस्लाहे मुआशिरा ग्राम बुढ़नापुर के मदरसा तालीमुल कुरआन में आयोजित होगा। 


जिसमें मौलाना शिबली बहराइची, जमीयत उलमा - ए - हिन्द (महमूद) के नगर महासचिव मौलाना फहीम जामई क्योंटी इबादुल्लाह, मुफ्ती अकील , मुफ्ती अशफाक, नगर अध्यक्ष , जमीयत उलमा - ए - हिन्द के अलावा तमाम मुस्लिम धार्मिक विद्वान के बयान से लोगों को नफा पहुंचेगा।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया