Posts

Showing posts from January, 2023

विद्युत विभाग उपभोक्ताओं की केवाईसी करेगा

Image
बिसवां , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) विद्युत विभाग उपभोक्ताओं की केवाईसी करेगा। प्राप्त सूचना के अनुसार उक्त विभाग 15 फरवरी तक अभियान चलाकर अपने कस्टमर्स की केवाईसी करेगा।   जिससे उपभोक्ताओं को पंजीकृत मोबाईल नंबर व ईमेल एड्रेस बदलवाने तथा नया मोबाइल नंबर दर्ज कराने की सुविधा प्रदान की जाएगी। तथा केवाईसी से हर माह का बिल तथा बिल जमा होने की सूचना मिलेगी। इस सुविधा से बिलधारकों को बिल से संबंधित सभी कठिनाईयों से छुटकारा मिल सकेगा। यह जानकारी अधिशासी अभियंता ने दी है।

छात्र देश का भविष्य ही नहीं वर्तमान भी हैं : मो० जासमीर अंसारी

Image
चुन्नू मुन्नू पब्लिक स्कूल में बोले वक्ता   लहरपुर, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) बच्चे देश के भविष्य होते हैं बच्चों के शिक्षा के स्तर को मजबूत करने के लिए उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण शिक्षकों के द्वारा ही कराया जाता है, ताकि हम भविष्य में अच्छे नागरिक बन सके और अपना कर्तव्य निभा सके।  यह बात एमएलसी मो० जासमीर अंसारी ने चुन्नू मुन्नू मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आज वार्षिक समारोह अभिनंदन कार्यक्रम में विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को संबोधित करते हुए कही।  उक्त विद्यालय के वार्षिक उत्सव में पूर्व विधायक , समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक तथा सदस्य विधान परिषद मो० जासमीर अंसारी का फूल मालाओं के साथ अभिनंदन किया गया। स्कूल प्रबंधक द्वारा अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित भी किया गया। समारोह में श्री अंसारी ने भी विद्यार्थी तथा शिक्षकों को उपहार देकर एजाज से नवाजा।  बिसवां विधायक निर्मल वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि स्कूल की सफलता के पीछे छात्र- छात्राओं और शिक्षक -शिक्षकों की मुख्य भूमिका होती है।   उक्त अवसर पर बीजेपी जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, महोली विधायक ...

अधिवक्ताओं ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) बिसवां तहसील प्रांगण में आज अधिवक्ताओं ने तहसीलदार अबिचल प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा। मिली जानकारी के अनुसार बिसवां लायर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में सीएम यूपी योगी आदित्यनाथ को संबोधित तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया।  जिसमें 6 बिंदुओं की विशेष मांग की गई है। इस दौरान अशोक पुष्प, नीरज श्रीवास्तव ,संतोष कठेरिया सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।

सांसद राजेश वर्मा और विधायक निर्मल वर्मा ने लोकार्पण किया

Image
110 गरीबों को कंबल वितरित  मानपुर, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) आज ग्राम पंचायत गोवर्धनपुर में नवनिर्मित सचिवालय भवन का लोकार्पण सांसद राजेश वर्मा और विधायक निर्मल वर्मा ने किया। सांसद तथा विधायक ने अन्तयेष्टि स्थल की आधार शिला और यात्री प्रतीक्षालय का उदघाटन किया।  असहाय जरूरतमंदों में 110 कंबल भी वितरित किए गए।  उक्त अवसर पर सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सभी वर्गों का विकास हुआ है। क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा ने सरकार सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी।  खंड विकास अधिकारी काजल ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सरकारी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान ग्राम प्रधान राम सागर यादव, प्रधान प्रतिनिधि ऋतुराज सिंह की ओर से तीन दिव्यांगों को बैट्री चालित ट्राई साइकिल दी। कार्यक्रम का संचालन कफील चौधरी ने किया। उक्त अवसर पर दर्जनों ग्रामवासी तथा गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

Image
  एमएलसी मो० जासमीर अंसारी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सपा प्रवक्ता के आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी  लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) सपा कार्यालय में गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं में जोश व खरोश देखने को मिला।  इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश तथा  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगें को बड़ी ही शान से फहराया।  इस अवसर पर जनपद सीतापुर के कस्बा लहरपुर निवासी समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक पूर्व विधायक , विकास पुरुष के नाम से प्रसिद्ध और एमएलसी जासमीर अंसारी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।  बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ बगल में हर स्थान पर सदस्य विधान परिषद मो० जासमीर अंसारी दिखाई दिए। सपा कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन किया। इस दौरान भी मंच पर जासमीर अंसारी की उपस्थिति सराहनीय रही।  मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार ने समाजवादी सरकार के दौरान हुए विकास कार्यों को धुंए में...

74 वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया

Image
जिले के सभी मदरसों में गणतंत्र दिवस की धूम दिखी, देश प्रेम की चासनी में डूबे मदरसे सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़)  जनपद में 74 वां गणतंत्र दिवस  पूरे हर्षोल्लास एवं परम्परागत ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर पूरे जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में प्रातः 08.30 बजे ध्वजारोहण किया। इसी तरह  रिजर्व पुलिस लाइन्स सीतापुर स्थित परेड ग्राउंड में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कारागार सुरेश राही  द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली गई।    जमीयत उलमा -ए- हिन्द (अरशद) तथा जमीयत उलमा -ए- हिन्द (महमूद) के तत्वावधान में जिले की सभी इकाइयों के दफ्तरों में ध्वजारोहण किया गया। सीतापुर के मदरसा जियाउल इस्लाम मोहल्ला कोट में कारी सलाहुद्दीन ने झंडा फहराया।  इस दौरान नूरूल इस्लाम ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। इसी क्रम में बिसवां तहसील में सरकारी गैर सरकारी, मदरसों एवं अन्य शैक्षिक संस्थानों में रिपब्लिक डे मनाया गया। तहसील प्रांगण में एसडीएम प्यारेलाल मौर्य , तहसीलदार अबिचल प्रताप सिंह की अगुवाई में झंडा फहराया गया। क्...

सामाजिक संस्था ने सैकड़ो जरूरतमन्दों को कम्बल तकसीम किए

Image
मानपुर, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेलवा बहादुरपुर में आज आनह्यूमन वेलफेयर संस्था के बैनर तले सैकड़ो असहाय और जरूरतमन्दों को कम्बल तकसीम किए।  फोटो: संस्था के पदाधिकारी तथा अतिथि कंबल को तकसीम करते हुए (सिराज टाइम्स न्यूज़) इस दौरान सामाजिक संस्था के सचिव अनीस अहमद , कार्यक्रम आयोजक इकरार अहमद, मुस्तरी बेगम, आचार्य योगेश मिश्रा "युगीन की उपस्थिति में पत्रकारों व समाजसेवियों को अंग वस्त्र तथा सराहना पत्र देकर सम्मानित किया गया। मालूम हो कि 300 से अधिक कंबल बांटे गए।

प्रसिद्ध इस्लामिक शिक्षाविद मुफ्ती मुहम्मद कासिम के इंतिकाल पर खिराजे अकीदत पेश की

Image
जलालाबाद, शामली (सिराज टाइम्स न्यूज़) पूरे देश में प्रसिद्ध एवं गंगा - जमुनी तहजीब के प्रतीक  मुफ्ती सैय्यद मुहम्मद कासिम जलालाबादी (75) का गत दिनों इंतिकाल हो गया। खबर पाते ही पूरा जिला शोक में डूब गया।  हर मजहब जात बिरादरी के लोगों की,आंखे खुली, मुंह बंद, अपने रहनुमा की विदाई पर आंसू बहाने को मजबूर है। मरहूम के पैतृक आवास पर भारी संख्या में लोगों ने परिवार को सांत्वना और ढांढस बंधाया।   मालूम हो कि जलालाबाद के बम्बा चैक स्थित मरकज मस्जिद के इमाम और विश्व प्रसिद्ध धार्मिक शैक्षणिक संस्था मिफ्ताहुल उलूम जलालाबाद में 50 सालों से प्रमुख शिक्षक मौलाना मुफ्ती कासिम जलालााबदी मूलरूप से जनपद बुलन्दशहर के सठला गांव के रहने वाले थे। स्वर्गीय मौलाना  प्रसिद्ध पुस्तक तिर्मीजी शरीफ भी पढ़ाते थे। आपके शिष्य लंदन,अफ्रीका,फ्रांस सहित दुनिया के विभिन्न देशों में रहते है।  फाइल फोटो   मौलाना की मौत की खबर के बाद कस्बे की अधिकांश बाजार बंद रही। स्वर्गीय के जनाजे में  हजारों लोग शामिल रहे।  जनाजे में पहुंचकर शोक व्यक्त करने वालों मदरसा मिफ्ता उल उलूम के म...

चौकी इंचार्ज के स्थानांतरण पर लोगों ने नम आंखों से विदाई दी

Image
 सकरन, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) चौकी इंचार्ज के स्थानांतरण पर लोगों ने नम आंखों से विदाई दी है। बताते चलें कि थाना सकरन के महाराज नगर में पुलिस चौकी प्रभारी सुरेश चन्द्र को यहां के निवासियों ने नम आंखों से फूल मालाओं के साथ विदा किया। इस मौके पर पत्रकारों के अलावा ग्रामीण मौजूद रहे।

आखिरकार परेशान होकर छात्रा ने उठाया यह कदम........

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) छह माह से जबरन रेप किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार सदरपुर थाना क्षेत्र की इंटरमीडिएट की छात्रा सुनीता देवी ने बाल विद्या मंदिर देवियापुर क़े प्रबंधक कमलेश राजवंशी पर जबरन बलात्कार किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है।  पीड़िता ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा दी है। साथ ही शपथ पत्र के माध्यम से पुलिस अधीक्षक से जल्द से जल्द न्याय की मांग की है।

स्नातकोत्तर महाविद्यालय में क्रीड़ा समारोह संपन्न

Image
महमूदाबाद, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जिले में प्रसिद्ध तथा प्राचीन फ़ख़रुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज बड़ी संख्या में मौजूद अतिथियों के साथ क्रीड़ा समारोह संपन्न हुआ। मालूम हो कि इस महाविद्यालय का यह 46 वां कार्यक्रम था। अंतिम दिन पुरस्कार भी वितरित किए गए।  जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक आशा मौर्या और विशिष्ट अतिथि के रूप में एमएलसी पवन सिंह चौहान, पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री डॉक्टर अम्मार रिजवी और डा० शशि प्रभा आदि ने बड़ी संख्या में मौजूद छात्र व छात्राओं को अपनी तकरीरों से फायदा पहुंचाया।  छात्र शिव कुमार मुखर्जी और छात्रा बबली को शानदार प्रदर्शन हेतु साल की चैंपियन ट्राफि दी गई। कार्यक्रम का सफल संचालन प्राध्यापक डा० मुंतजिर कायमी ने किया। आखिरी दिन भी विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपने अंदर छिपे टैलेंट को बाहर निकाला। इस मौके पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

स्वर्गीय मौलाना अनवार हुसैन कादरी हेतु इसाले सवाब किया गया

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्बे के प्रखर समाजसेवी तथा नेता स्वर्गीय मौलाना अनवार हुसैन कादरी की स्मृति में आज लोगों ने इसाले सवाब किया। मदरसा दारुल उलूम मोइनिया रहमानिया में किया गया।  उक्त मदरसे में महफ़िल का आगाज हाफिज कुर्बान ने कुरान की तिलावत से किया। इस मौके पर मौजूद मुस्लिम धार्मिक विद्वानों ने स्वर्गीय मौलाना की जिंदगी पर चर्चा किया। और उनके लिए दुआ भी की गई।

युवाओं को बॉक्सिंग में पारंगत किया गया

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) ग्रामीण युवाओं को बॉक्सिंग में पारंगत किया गया। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के बैनर तले हाइब्रिड लर्निंग कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण युवाओं को बॉक्सिंग की आवश्यक जानकारी दी गई।  इस मौके पर समाजवादी पार्टी के नेता अफजाल कौसर , कार्यक्रम समन्वयक भाष्कर तिवारी सहित सैकड़ों युवा मौजूद रहे।

अयोध्या की जिला जेल में खिल उठे अफसर और कैदियों के चेहरे

Image
अयोध्या (सिराज टाइम्स न्यूज़) ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम लखनऊ एकमात्र ऐसी सामाजिक संस्था है जो हर समय अफसर, कैदी , मजलूम और कमजोरों को सहायता पहुंचाती रहती है। मालूम हो कि भयंकर शीत लहर को देखते हुए उक्त संस्था के पदाधिकारियों ने आज    ज़िला कारागार अयोध्या में कंबल वितरण कार्यक्रम और सम्मान समारोह का आयोजन किया।  ।इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जेलर संतोष कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम सन 1974 से मानवता की सेवा में कार्यरत संस्था है। फोरम का मुख्य उद्देश्य मानवता की सेवा और समाज में नफरत खत्म कर प्रेम और विश्वास को बढ़ावा देना है।  मशहूर समाजसेवी एवं संस्था के मुख्य पदाधिकारी सैय्यद अब्दुल अली हसनी नदवी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इस संस्था को 48 साल पहले संगम नगरी इलाहाबाद से शुरू किया गया था।  कार्यक्रम के अंत में संस्था के कोऑर्डिनेटर तथा युवा सामाजिक कार्यकर्ता मुहम्मद शफीक चौधरी ने सभी अतिथियों , सदस्यों और ज़िला कारागार प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।   जिला जेल में उक्त संस्था के इस कार्य...

प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत

Image
बिसवां, सीतापुर। युवा सामाजिक कार्यकर्ता भरत शुक्ला को अन्तर्राष्ट्रीय ब्राम्हण महासंस्था के जिम्मेदारों ने युवा प्रकोष्ठ विभाग में प्रदेश अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है। मिली सूचना के अनुसार श्री शुक्ला को संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित महेश दुबे ने मनोनीत किया है।  भरत शुक्ला के मनोनयन पर ब्राह्मण समाज के प्रतिष्ठित लोग तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है। श्री शुक्ला द्वारा हमारे संवाददाता से बताया गया कि वह अपने पद का सकारात्मक उपयोग करेंगे। और ब्राह्मण समाज को एक सूत्र में बांधने का काम करेंगे।

जिला जेल में कैदियों को कम्बल वितरित किए

Image
आयोजित हुआ सम्मान समारोह कार्यक्रम   सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़)  ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम 1974 से इंसानियत की सेवा कर रही है। मैं इस संस्था की कार्यशैली से काफी प्रभावित हूं क्योंकि ये संस्था समाज में ऊंच- नीच,  जात-पात और धर्म का फर्क किए बिना सिर्फ मानवता की खिदमत के लिए कार्यरत है।उक्त बातें अपर जिला न्यायाधीश सीतापुर, अभिषेक उपाध्याय ने ज़िला कारागार के प्रांगण में ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम सीतापुर की इकाई के तत्वावधान मे आयोजित कंबल वितरण तथा सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कही। मालूम हो कि उक्त संस्था ने निराश्रित कैदियों को शीत लहर से बचाने हेतु कम्बल वितरित किए और जिला जेल के कर्मियों को एजाज़ से नवाजा गया। इस मौके पर जेलर सुरेश कुमार सिंह ने ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम संस्था की इस पहल की भूरी भूरी प्रशंसा की।   संस्था के कोऑर्डिनेटर और प्रखर समाजसेवी मौलाना अब्दुल अली हसनी नदवी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि एक बेहतर समाज बनाने के उद्देश्य के साथ इस संस्था को आज से 58 साल पहले संगम नगरी इलाहाबाद से शुरू किया गया था‌। हकीम ...

*सिराज टाइम्स अखबार के पत्रकार को मातृ शोक*

Image
लखीमपुर, खीरी (सिराज टाइम्स न्यूज़) खीरी टाउन के मोहल्ला शेख सरांय निवासी व सिराज टाइम्स के खीरी ब्यूरो चीफ अज़ीम गौरी की माता का आज सुबह 8 बजे के बाद इंतिक़ाल हो गया है। जिनकी नमाज़े जनाजा़ जोहर मे दरगाह मस्जिद में होगी।  तदफीन शेखसरांय के कब्रिस्तान में होगी। इंशा अल्लाह। निधन की खबर सुनते ही पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई। लोगों ने घर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संवेदना व्यक्त की।   हिंदी दैनिक 'सिराज टाइम्स' अख़बार के कार्यालय में शोक सभा भी की गई।   स्वामी,सम्पादक तथा मान्यता प्राप्त पत्रकार हाजी सिराज अहमद और उप संपादक वहाजुद्दीन ग़ौरी ने शोक में डूबे परिवार को ढांढस बंधाया।

हाजी रफीक गौरी की भाभी का इंतिक़ाल

Image
लखीमपुर, खीरी (सिराज टाइम्स न्यूज़) खीरी टाउन के मोहल्ला शेख सरांय निवासी हाजी रफीक गौरी, सोने चांदी वाले, पूर्व सभासद के भाई मरहूम शफीक अहमद की अहलिया और सिराज टाइम्स के खीरी ब्यूरो चीफ अज़ीम गौरी की माता का आज सुबह 8 बजे के बाद इंतिक़ाल हो गया है।  जिनकी नमाज़े जनाजा़ जोहर मे दरगाह मस्जिद में होगी। तदफीन शेखसरांय के कब्रिस्तान में होगी। इंशा अल्लाह।

हाजी सिराज अहमद पत्रकार का हुआ सम्मान

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) तहसील के एकमात्र मान्यता प्राप्त पत्रकार  हाजी सिराज अहमद ने ईमानदारी व लगन से पत्रकारिता के नए आयाम स्थापित किए हैं, श्री अहमद लगातार समाज सेवा के कार्यों को अंजाम देते रहते हैं।  गंगा जमुनी तहजीब के प्रतीक हाजी सिराज अहमद व्यवहार हर व्यक्ति से बहुत ही विनम्र रहता है। इसी संबंध में आए दिन उनका कहीं न कहीं शानदार सम्मान किया जाता है । मालूम हो कि श्री अहमद 40 सालों से लगातार पत्रकारिता में काम कर रहे हैं , बड़े बड़े बैनरों में बड़े पदों पर रहते हुए अपने पद की गरिमा को हमेशा बरकरार रखा ! वर्तमान में सिराज अहमद अपने निजी तीन हिंदी अखबार निकालते हैं और उर्दू के कई दैनिक अखबारों में बड़े पदों पर काबिज़ हैं !   श्री अहमद की पत्रकारिता में ईमानदारी व लगन को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने सरकारी आवास पर सम्मानित भी कर चुके है! प्रेस कौंसिल ऑफ़ इंडिया के जिम्मेदार भी कलम के इस सिपाही को सम्मान दे चुके है,  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों द्वारा एजाज दिया गया है। इसके अलावा उच्च स्तर पर ना जाने कितने सम्मान श्री अ...

चोरों ने बोला वाहन पर धावा

Image
जहांगीराबाद, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जहांगीराबाद में वाहन चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो यूपी 34AE8770 माडल 2016 को अज्ञात चोरों ने लाक तोड़कर चोरी करके फरार हो गए।  वाहन स्वामी द्वारा सूचना सदरपुर थाने मे दे दी है। जलील पुत्र खलील अहमद ने बताया कि अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई है। घटना स्थल के इर्द गिर्द चोरों का बोलबाला है।

ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम ने जेल में बांटे कम्बल

Image
लखीमपुर, खीरी (सिराज टाइम्स न्यूज़) ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम के तत्वावधान में जिला जेल में कैदियों को शीत लहर से बचाने के लिए कंबल का खूब वितरण किया गया।  मालूम हो कि उक्त कार्यक्रम लखीमपुर खीरी इकाई ने किया है। इस दौरान खीरी संयोजक डॉ. अब्दुल नसीम खां तथा लखनऊ संयोजक सफीक चौधरी ने कैदियों को सम्बोधित किया।  अपर जिला जज डी के सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एडीजे जेलर पंकज कुमार सिंह ने ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम द्वारा पूरे भारत में किए जा रहे सामाजिक कार्यों के प्रति भूरी भूरी प्रशंसा तथा आभार व्यक्त किया।  उक्त अवसर पर मौलाना रईस अहमद नदवी, उस्मान खान, हकीम मुशीर अहमद खां सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

वरिष्ठ समाजसेवी व नेता मौ० अनवार हुसैन की तदफीन हुई, हजारों लोगों ने की शिरकत

Image
  सपा से एमएलसी जासमीर अंसारी, पूर्व सांसद कैसर जहां ने दी श्रद्धांजलि !  बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाने वाले नेता और सीनियर समाज सेवक मौलाना अनवार हुसैन कादरी की नमाजे जनाजा आज दोपहर हजरत गुलजार शाह रह० अलैह के हाकी ग्राउंड में अदा की गई। तदफीन 2 बजे के करीब खल्लास पीर कब्रिस्तान में हुई। इस दौरान हजारों के हुजूम ने मरहूम के अंतिम दर्शन किए।  जनाजे में उपस्थित लोग  श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। बता दें कि मौलाना अनवार हुसैन कादरी का बुधवार की शाम को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। मिट्टी के दौरान अत्यधिक नमाजियों का हुजूम था।  उक्त अवसर पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही थी। तदफीन के मौके पर समाजवादी पार्टी से एमएलसी , स्टार प्रचारक , विकास पुरुष के नाम से प्रसिद्ध एवं पूर्व चेयरमैन नपाप लहरपुर जासमीर अंसारी, निर्मल वर्मा विधायक बिसवां, पूर्व मंत्री नरेंद्र वर्मा, राकेश सिंह टेड़वा, पूर्व एमएलसी, शमीम कौसर सिद्दीकी, अब्दुल अतीक खां, मुफ्ती ख़बीर नदवी अलीग, अब्दुल्लाह गजा़ली नदवी, प्रशासनिक अधिकारी, चिकित्सा जगत...

मौ० अनवार हुसैन कादरी का हुआ इन्तिकाल

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जानी-मानी हस्ती और वरिष्ठ समाज सेवक मौलाना अनवार हुसैन कादरी का आज शाम को दिल का दौरा पड़ने से इन्तिकाल हो गया। निधन से पूरा जिले में शोक की लहर दौड़ गई।  फाइल फोटो खबर पाते ही दूरदराज क्षेत्रों से लोग सोशल मीडिया पर गम जाहिर कर रहे हैं। राजनीति क्षेत्र से जुड़े लोगों ने शोक व्यक्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार नमाजे जनाजा कल जुमेरात दोपहर 2 बजे हजरत गुलजार शाह रह० अलैह के हाकी ग्राउंड में अदा की जायेगी। 

आय, जाति, निवास, उत्तराधिकार हैसियत, वरासत, दाखिल खारिज ...

Image
समस्याओं से मिलेगा छुटकारा सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) तहसील प्रशासन स्तर के सरकारी प्रमाण पत्र बनवाने में हर रोज कोई ना कोई समस्या सुनने को मिलती है। अक्सर यह देखा गया है कि आवेदकों को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं। ऐसे में यह खब़र आपको खुश करने वाली है। उक्त समस्याओं से निजात दिलाए जाने के लिए जिलाधिकारी अनुज सिंह ने नई पहल की शुरुआत कर दी है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि तहसील स्तर पर महीने के हर शुक्रवार (जुमा)को आय, जाति, निवास, उत्तराधिकार हैसियत, वरासत, दाखिल खारिज से संबंधित आदि प्रकरणों को फौरन हल करने के लिए "समस्या निराकरण दिवस" के रूप में बैनर लगाकर कार्यक्रम का आयोजन किया जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी कर्मचारियों की हाजिरी शत-प्रतिशत सुनिश्चित करायी जाये। साथ ही डीएम ने उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया है उक्त कार्यक्रम को आयोजित कर समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से करें।  एवं कृत कार्यवाही की सूचना उसी दिवस संलग्न प्रारूप पर सायं पांच बजे तक हर हालत में कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए। मिली सूचना के अनुसार लापरव...

गैस रिसाव से दम घुटने पर चार लोगों की मौत

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्बे के मोहल्ला झज्जर में गैस रिसाव से दम घुटने पर चार लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार उर्दू शिक्षक मुहम्मद आसिफ अपने परिवार के साथ सो रहे थे ,कमरे में गैस रिसाव से कार्बन डाइऑक्साइड बन जाने के कारण व ऑक्सीजन की कमी होने से दम घुट गया।  जिसके बाद पति पत्नी और उनके दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। खबर पाते ही पूरे कस्बे में अफरा तफरी मच गई।  सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मौके पर क्षेत्रीय थाने की पुलिस मौजूद रही।

शार्ट सर्किट से सामान हुआ राख

Image
मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक  मानपुर, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) ग्राम मरसंडा थाना मानपुर में शार्ट सर्किट से हजारों का सामान जलकर खाक में मिल गया। मिली जानकारी के अनुसार 6 हजार रुपये की नकदी, बेड, फ्रीज, रजाई, गद्दा, साइकिल, खटिया, 4 चेयर, मेज व घर के अधिकांश कपड़े जलकर राख हो गए।  खबर सुनते ही आसपास के क्षेत्रों के लोग पीड़ित परिवार से मिलने पहुंच गए। हमारे संवाददाता को घर के मालिक मुहम्मद फिरोज पुत्र जाफर अली ने उक्त घटना की तस्दीक की। वहीं हलके के लेखपाल रामलखन मौके पर पहुंचे। इस दौरान पूर्व विधायक रामपाल यादव ने प्रशासन से हर संभव मदद दिलाए जाने की बात कही।

बीडीसी सदस्य का निधन हुआ

Image
पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया मानपुर, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) बीडीसी सदस्य मौज अली का आज लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। जिसके बाद आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई।  मालूम हो कि मरसंडा के रहने वाले क्षेत्र पंचायत सदस्य मौज अली की मृत्यु हो गई। वह बिजली विभाग के अवर अभियंता के पद से सेवानिवृत्त हुए थे ।  निधन की खबर सुनते ही जनाजे में बिसवां से पूर्व विधायक रामपाल यादव, पूर्व प्रधान नंद किशोर यादव, पूर्व बीडीसी सदस्य विनोद विमल, अनुज यादव डा० सरफुद्दीन, पत्रकार बृजलाल यादव, सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

आलोक गुप्ता , खाद्यय - सुरक्षा निरीक्षक के विरोध में नारेबाजी

Image
बिसवां,सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) आज कस्बे के बड़े चौराहे पर बिसवां नगरीय क्षेत्र के खाद्य सुरक्षा निरीक्षक आलोक गुप्ता के विरोध में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल और बिसवां किराना एशोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में विरोध प्रदर्शन हुआ। मालूम हो कि मोहित जायसवाल के नेतृत्व में व्यापारियों का जमावड़ा लगा रहा , जिसमें जमकर नारेबाजी की गई।  इस अवसर पर नायब तहसीलदार अजय यादव को ज्ञापन भी सौंपा गया। जिसमें कहा गया है कि  खाद्यय एवं सुरक्षा निरीक्षक आलोक गुप्ता भ्रष्टाचारी एवं तानाशाह हैं , वो आए दिन दुकानों पर आकर सैम्पलिंग का भय दिखाकर 5 -10 हजार 20  हजार रुपये की मांग करते है। उक्त अवसर पर दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।

चोरी करने जा रहे 6 अपराधी बिसवां पुलिस के गिरफ्त में

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) क्षेत्रीय थाना पुलिस टीम द्वारा आज चोरी करने जा रहे छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार राहत अली पुत्र लियाकत अली निवासी ग्राम लघनिया, चेतराम उर्फ चेतई पुत्र सियाराम निवासी ग्राम गढ़वाडीह , रामनरेश पुत्र धनीराम निवासी ग्राम लघंनिया, पल्लू राम पुत्र मनोहर निवासी ग्राम दकि्खनपुर, राजू पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम गढ़वाडीह, सलीम पुत्र नत्थू निवासी ग्राम लघनिया, थाना बिसवां को चोरी की योजना बनाते हुए उक्त सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।  स्थानीय पुलिस द्वारा 1 जोड़ी पायल , 3 जोड़ी बिछिया , एक अदद कुल्हाड़ी, 1 अदद सब्बल लोहा, 1 अदद चाबी गुच्छा, 3 टॉर्च , दो अदद अवैध तमंचा मय 2 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर को बरामद कर अपराधियों पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया किसी भी अपराधी को माफ नहीं किया जाएगा हर सूरत बिसवां तहसील को अपराध मुक्त बनाया जाएगा।

पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) बिसवां पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शाम को फुट पेट्रोलिंग किया। मिली जानकारी के अनुसार बिसवां क्षेत्राधिकारी की अगुवाई में शांति व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बाजार एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों तथा कई बड़े प्रतिष्ठानों के आस-पास फुट पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान थाना बिसवां का पुलिस बल मौजूद रहा।  मालूम हो कि जब से थाना कोतवाली बिसवां में नए कोतवाल के रूप में अनिल कुमार सिंह की तैनाती हुई है तब से यहां का माहौल अपराध मुक्त होता जा रहा है।