चोरी करने जा रहे 6 अपराधी बिसवां पुलिस के गिरफ्त में
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) क्षेत्रीय थाना पुलिस टीम द्वारा आज चोरी करने जा रहे छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार राहत अली पुत्र लियाकत अली निवासी ग्राम लघनिया, चेतराम उर्फ चेतई पुत्र सियाराम निवासी ग्राम गढ़वाडीह , रामनरेश पुत्र धनीराम निवासी ग्राम लघंनिया, पल्लू राम पुत्र मनोहर निवासी ग्राम दकि्खनपुर, राजू पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम गढ़वाडीह, सलीम पुत्र नत्थू निवासी ग्राम लघनिया, थाना बिसवां को चोरी की योजना बनाते हुए उक्त सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।
स्थानीय पुलिस द्वारा 1 जोड़ी पायल , 3 जोड़ी बिछिया , एक अदद कुल्हाड़ी, 1 अदद सब्बल लोहा, 1 अदद चाबी गुच्छा, 3 टॉर्च , दो अदद अवैध तमंचा मय 2 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर को बरामद कर अपराधियों पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया किसी भी अपराधी को माफ नहीं किया जाएगा हर सूरत बिसवां तहसील को अपराध मुक्त बनाया जाएगा।