74 वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया
जिले के सभी मदरसों में गणतंत्र दिवस की धूम दिखी, देश प्रेम की चासनी में डूबे मदरसे
सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जनपद में 74 वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास एवं परम्परागत ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर पूरे जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में प्रातः 08.30 बजे ध्वजारोहण किया। इसी तरह रिजर्व पुलिस लाइन्स सीतापुर स्थित परेड ग्राउंड में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कारागार सुरेश राही द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली गई।
जमीयत उलमा -ए- हिन्द (अरशद) तथा जमीयत उलमा -ए- हिन्द (महमूद) के तत्वावधान में जिले की सभी इकाइयों के दफ्तरों में ध्वजारोहण किया गया। सीतापुर के मदरसा जियाउल इस्लाम मोहल्ला कोट में कारी सलाहुद्दीन ने झंडा फहराया।
इस दौरान नूरूल इस्लाम ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। इसी क्रम में बिसवां तहसील में सरकारी गैर सरकारी, मदरसों एवं अन्य शैक्षिक संस्थानों में रिपब्लिक डे मनाया गया। तहसील प्रांगण में एसडीएम प्यारेलाल मौर्य , तहसीलदार अबिचल प्रताप सिंह की अगुवाई में झंडा फहराया गया। क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा ने भी बड़े ही जोश व खरोश के साथ ध्वजारोहण किया। नगर के बड़े चौराहे पर मुन्नू लाल स्मारक सीमित द्वारा बड़ी संख्या में लोगों ने गणतंत्र दिवस मनाया।
मालूम हो कि मदरसों समेत अल्पसंख्यक संस्थान इस बार भी यौमे जम्हूरियत की चासनी में डूबे दिखे। ग्राम क्योंटी इबादुल्लाह मदरसा दारुल उलूम रशीदिया में गाइडलाइन के अनुसार झंडारोहण हुआ। तत्पश्चात दिलचस्प कार्यक्रम आयोजित हुए।
मदरसा प्रबंधक मुहम्मद नसीम सिद्दीकी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे मुल्क को अंग्रेजों से आजाद कराने के लिए सभी भाइयों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। न जाने कितने देशभक्त शहीद हो गए। वह चाहते थे कि मुल्क में ऐसा तंत्र बने जिससे किसी के साथ नाइंसाफी ना हो। मदरसे के बच्चों ने 'सारे जहां से अच्छा, हिंदुस्तान हमारा ' का तराना प्रस्तुत किया।
मदरसे के छात्रों ने अपनी-अपनी तकरीर में संवैधानिक मौलिक अधिकार , उनके कर्तव्यों सहित तमाम बातों पर विस्तार से रोशनी डाली। इसके साथ ही सभी छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के गीत गाकर कार्यक्रम को खुशनुमा बना दिया।
मैनेजर मुहम्मद नसीम सिद्दीकी ने प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए। अंत में प्रिंसिपल तथा जमीयत उलमा-ए-हिंद बिसवां के महासचिव मौलाना फहीम जामई ने आए हुए मेहमानों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान कारी अब्दुल्लाह, डॉक्टर अब्दुल करीम अंसारी, मुशीर, पेश इमाम यूनुस, मुहम्मद सुफियान , रुखसार खान, सज्जन अंसारी, मुहम्मद फहीम, आमिर समेत गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
इसी तरह कस्बे में शेखसरांय स्थित मदरसा जामिया अरबिया कासिमुल उलूम में मुक्त अतिथि द्वारा झंडा फहराया गया। आयोजित कार्यक्रम की सरपरस्ती हाफिज समीउद्दीन ने की जबकि अध्यक्षता मौलाना मुहम्मद अबुल कलाम ने की। उक्त अवसर पर मुफ्ती मुहम्मद अकील कासमी ने आजादी दिलाने में इस्लामिक मदरसों की भूमिका पर प्रकाश डाला सहभागिता करने वाले बच्चों को इनाम से नवाजा गया।
कार्यक्रम का समापन हाफिज समीउद्दीन की मुल्क की तरक्की व भाईचारगी वाली दुआ पर हुआ। इस दौरान मुहम्मद कासिम, मुहम्मद साकिब गोल्डी, मुफ्ती मुहम्मद जावेद, हाफिज अब्दुल रहमान, कारी शहनवाज आलम सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। मुराऊ टोला स्थित मदरसा इस्लामिया में दर्जनों लोगों के बीच झंडारोहण किया गया।
इस दौरान मुफ्ती शरीफ, कारी सगीर, अफजाल कौसर, अतीक खान, शब्बीर खान ने अपने खिताब से बच्चों को फायदा पहुंचाया। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।
ग्राम कुतुबपुर में स्थित मदरसा दारुल उलूम शकूरिया में गणतंत्र दिवस की धूम दिखी। प्रबंधक मुहम्मद अमीन खान, प्रधानाचार्य इशरत अली की मौजूदगी में हर्षोल्लास के साथ झंडा फहराया गया। मदरसे में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें तिलावत मुहम्मद साहिल, तराना, आफरीन, सुमैरा , लाइबा ने प्रस्तुत किया। इस दौरान मुहम्मद इरशाद, आमिर अहमद, जमीयत उलमा-ए-हिंद बिसवां अध्यक्ष हाफिज सगीर अहमद, हाफिज हारुन, मुहम्मद शफीक, मुहम्मद कलीम, मुहम्मद सिराजुद्दीन, मुहम्मद आलम, मुहम्मद इमरान, मुहम्मद जकरिया, मुहम्मद फरीद, उत्तम कुमार , संदीप सिंह मौजूद रहे। मदरसा फुर्कानिया में जमीयत उलमा-ए-हिंद के जिला अध्यक्ष मौलाना आसिम इकबाल नदवी व मदरसा फुर्कानिया गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में डॉक्टर शाहिद इकबाल अलीग ने और मदरसा आयशा लिलबनात में हाफिज सगीर ने ध्वजारोहण किया।
खैराबाद में 26 जनवरी के मौके़ पर जामिया नूरुल हुदा लिलबनात में मुफ्ती आफताब आलम नदवी, मुबल्लिग दारुल उलूम नदवतुल उलमा लखनऊ ने बड़ी शान से झंडे को फहराया। इस दौरान उन्होंने आजादी में अहम रोल अदा करने वाले सच्चे सपूतों के बारे में बच्चियों को अवगत कराया।
छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गए। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान समस्त स्टाफ मौजूद रहा। लहरपुर में सपाई नेता व मौजूदा विधायक अनिल वर्मा, पूर्व सांसद कैसर जहां, हाजी जावेद ने अपने अपने कार्यालय में झंडा फहराया।
इसी तरह फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे 74 वें गणतंत्र दिवस धूम- धाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्राध्यापक डॉक्टर मुंतजिर कायमी, डॉक्टर दाऊद अहमद की उपस्थिति रही।
मदरसा तजवीदुल कुरआन ईदगाह बिसवां, जिगर वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी रजि० कार्यालय में गणतंत्र दिवस की धूम दिखी। इस अवसर पर संस्था के सचिव सिराज अहमद मौजूद रहे। वहीं हिंदी दैनिक समाचार पत्र सिराज टाइम्स के कार्यालय पर भी जोश व खरोश देखने को मिला।
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर संपादक मान्यता प्राप्त पत्रकार हाजी सिराज अहमद ने अपने संबोधन में देशभक्ति की अलख को जगाया। इस अवसर पर उप संपादक वहाजुद्दीन ग़ौरी मौजूद रहे।