मौ० अनवार हुसैन कादरी का हुआ इन्तिकाल

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जानी-मानी हस्ती और वरिष्ठ समाज सेवक मौलाना अनवार हुसैन कादरी का आज शाम को दिल का दौरा पड़ने से इन्तिकाल हो गया। निधन से पूरा जिले में शोक की लहर दौड़ गई। 

फाइल फोटो

खबर पाते ही दूरदराज क्षेत्रों से लोग सोशल मीडिया पर गम जाहिर कर रहे हैं। राजनीति क्षेत्र से जुड़े लोगों ने शोक व्यक्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार नमाजे जनाजा कल जुमेरात दोपहर 2 बजे हजरत गुलजार शाह रह० अलैह के हाकी ग्राउंड में अदा की जायेगी। 

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया