वरिष्ठ समाजसेवी व नेता मौ० अनवार हुसैन की तदफीन हुई, हजारों लोगों ने की शिरकत
सपा से एमएलसी जासमीर अंसारी, पूर्व सांसद कैसर जहां ने दी श्रद्धांजलि !
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाने वाले नेता और सीनियर समाज सेवक मौलाना अनवार हुसैन कादरी की नमाजे जनाजा आज दोपहर हजरत गुलजार शाह रह० अलैह के हाकी ग्राउंड में अदा की गई। तदफीन 2 बजे के करीब खल्लास पीर कब्रिस्तान में हुई। इस दौरान हजारों के हुजूम ने मरहूम के अंतिम दर्शन किए।
जनाजे में उपस्थित लोग |
श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। बता दें कि मौलाना अनवार हुसैन कादरी का बुधवार की शाम को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। मिट्टी के दौरान अत्यधिक नमाजियों का हुजूम था।
उक्त अवसर पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही थी। तदफीन के मौके पर समाजवादी पार्टी से एमएलसी , स्टार प्रचारक , विकास पुरुष के नाम से प्रसिद्ध एवं पूर्व चेयरमैन नपाप लहरपुर जासमीर अंसारी, निर्मल वर्मा विधायक बिसवां, पूर्व मंत्री नरेंद्र वर्मा, राकेश सिंह टेड़वा, पूर्व एमएलसी, शमीम कौसर सिद्दीकी, अब्दुल अतीक खां, मुफ्ती ख़बीर नदवी अलीग, अब्दुल्लाह गजा़ली नदवी, प्रशासनिक अधिकारी, चिकित्सा जगत तथा पत्रकारिता जगत के लोग मौजूद रहे।
वहीं सदस्य विधान परिषद जासमीर अंसारी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मौलाना अनवार हुसैन कादरी जैसा होना आसान नहीं है वह सभी के प्रति हमदर्द थे।
पूर्व सांसद कैसर जहां ने भी शोक व्यक्त किया। बिसवां निवासी, जिगर वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के सचिव , मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ के महामंत्री एवं सिराज टाइम्स हिंदी दैनिक व साप्ताहिक अख़बार के स्वामी, संपादक हाजी सिराज अहमद ने कहा कि मौलाना अनवार हुसैन कादरी को समाज में उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए याद किया जाएगा।
उन्होंने दूसरों की भलाई के लिए अथक रूप से काम किया और उनके विद्वतापूर्ण उत्साह के लिए उन्हें बहुत सम्मान दिया जाता था। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदना उनके अनगिनत लोगों के साथ हैं।
पत्रकार एवं युवा समाजसेवी वहाजुद्दीन ग़ौरी ने भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मौलाना अनवार हुसैन कादरी का निधन समाज के लिए बड़ा नुकसान है। उनके निधन के साथ ही उनके बलिदान, समर्पण और कठिन जीवन का अंत हो गया है।
मिस्बाहुद्दीन गौरी नदवी ने कहा कि वंचित एवं पिछले तबकों के हितों के हिमायती मौलाना अनवार हुसैन कादरी कस्बे की एकता एवं अखंडता को को हमेशा बनाए रखा। हाफिज इमादुद्दीन गौरी ने कहा कि मौलाना अनवार हुसैन कादरी का जीवन अत्यंत कठिन परिस्थितियों में भी मूल्य के प्रति निष्ठा एवं अल्लाह के प्रति अटूट आस्था के बल पर सतत कर्मशील रहने वाले सार्थक जीवन का महान उदाहरण है।
इसी तरह जमीयत उलमा -ए- हिंद के नगर महासचिव मौलाना फहीम अलजामई(क्योंटी इबादुल्लाह) अजीम डिग्री कालेज के मैनेजर मो० कलीम, फहीम खां समेत अन्य उलमा-ए-दीन ने ताजियतनामा पेश किया।