शार्ट सर्किट से सामान हुआ राख
मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक
मानपुर, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) ग्राम मरसंडा थाना मानपुर में शार्ट सर्किट से हजारों का सामान जलकर खाक में मिल गया। मिली जानकारी के अनुसार 6 हजार रुपये की नकदी, बेड, फ्रीज, रजाई, गद्दा, साइकिल, खटिया, 4 चेयर, मेज व घर के अधिकांश कपड़े जलकर राख हो गए।
खबर सुनते ही आसपास के क्षेत्रों के लोग पीड़ित परिवार से मिलने पहुंच गए। हमारे संवाददाता को घर के मालिक मुहम्मद फिरोज पुत्र जाफर अली ने उक्त घटना की तस्दीक की। वहीं हलके के लेखपाल रामलखन मौके पर पहुंचे। इस दौरान पूर्व विधायक रामपाल यादव ने प्रशासन से हर संभव मदद दिलाए जाने की बात कही।