चोरों ने बोला वाहन पर धावा
जहांगीराबाद, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जहांगीराबाद में वाहन चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो यूपी 34AE8770 माडल 2016 को अज्ञात चोरों ने लाक तोड़कर चोरी करके फरार हो गए।
वाहन स्वामी द्वारा सूचना सदरपुर थाने मे दे दी है। जलील पुत्र खलील अहमद ने बताया कि अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई है। घटना स्थल के इर्द गिर्द चोरों का बोलबाला है।