हाजी सिराज अहमद पत्रकार का हुआ सम्मान
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) तहसील के एकमात्र मान्यता प्राप्त पत्रकार हाजी सिराज अहमद ने ईमानदारी व लगन से पत्रकारिता के नए आयाम स्थापित किए हैं, श्री अहमद लगातार समाज सेवा के कार्यों को अंजाम देते रहते हैं।
गंगा जमुनी तहजीब के प्रतीक हाजी सिराज अहमद व्यवहार हर व्यक्ति से बहुत ही विनम्र रहता है। इसी संबंध में आए दिन उनका कहीं न कहीं शानदार सम्मान किया जाता है । मालूम हो कि श्री अहमद 40 सालों से लगातार पत्रकारिता में काम कर रहे हैं , बड़े बड़े बैनरों में बड़े पदों पर रहते हुए अपने पद की गरिमा को हमेशा बरकरार रखा ! वर्तमान में सिराज अहमद अपने निजी तीन हिंदी अखबार निकालते हैं और उर्दू के कई दैनिक अखबारों में बड़े पदों पर काबिज़ हैं !
श्री अहमद की पत्रकारिता में ईमानदारी व लगन को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने सरकारी आवास पर सम्मानित भी कर चुके है! प्रेस कौंसिल ऑफ़ इंडिया के जिम्मेदार भी कलम के इस सिपाही को सम्मान दे चुके है,
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों द्वारा एजाज दिया गया है। इसके अलावा उच्च स्तर पर ना जाने कितने सम्मान श्री अहमद के हक में जा चुके हैं, बिसवां के रहने वाले सिराज अहमद जिगर वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के सचिव , मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ के निर्विरोध महामंत्री , उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला उपाध्यक्ष भी है!
बता दें कि सिराज अहमद के बड़े पुत्र वहाजुद्दीन ग़ौरी भी पत्रकारिता में अच्छी लेखनी के लिए जाने जाते हैं। श्री गौरी कई अखबारों में उप संपादक के पद पर काबिज हैं।
इसी क्रम में आज हिंदी दैनिक 'सिराज टाइम्स' अख़बार के कार्यालय में जमीयत उलमा -ए- हिंद के जनरल सेक्रेटरी मौलाना फहीम जामई व हाफिज इरशाद ने स्वामी,सम्पादक तथा मान्यता प्राप्त पत्रकार हाजी सिराज अहमद को अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अखबार के उप संपादक वहाजुद्दीन ग़ौरी और मिस्बाहुद्दीन गौरी नदवी उपस्थित रहे।