जिला जेल में कैदियों को कम्बल वितरित किए

आयोजित हुआ सम्मान समारोह कार्यक्रम 

सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़)  ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम 1974 से इंसानियत की सेवा कर रही है। मैं इस संस्था की कार्यशैली से काफी प्रभावित हूं क्योंकि ये संस्था समाज में ऊंच- नीच,  जात-पात और धर्म का फर्क किए बिना सिर्फ मानवता की खिदमत के लिए कार्यरत है।उक्त बातें अपर जिला न्यायाधीश सीतापुर, अभिषेक उपाध्याय ने ज़िला कारागार के प्रांगण में ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम सीतापुर की इकाई के तत्वावधान मे आयोजित कंबल वितरण तथा सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कही।


मालूम हो कि उक्त संस्था ने निराश्रित कैदियों को शीत लहर से बचाने हेतु कम्बल वितरित किए और जिला जेल के कर्मियों को एजाज़ से नवाजा गया। इस मौके पर जेलर सुरेश कुमार सिंह ने ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम संस्था की इस पहल की भूरी भूरी प्रशंसा की।  

संस्था के कोऑर्डिनेटर और प्रखर समाजसेवी मौलाना अब्दुल अली हसनी नदवी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि एक बेहतर समाज बनाने के उद्देश्य के साथ इस संस्था को आज से 58 साल पहले संगम नगरी इलाहाबाद से शुरू किया गया था‌। हकीम मुशीर अहमद सहुवापुर ने कहा कि हम सबको आपस में प्यार और भाईचारे के साथ मिलकर काम करना होगा।

 सफल कार्यक्रम का संचालन वकील मो0 सईद खां यूसुफी लखीमपुरी ने किया । कार्यक्रम के अंत में संस्था के कोऑर्डिनेटर मो० शफीक चौधरी ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। मालूम हो कि पयामे इंसानियत फोरम आवश्यकतानुसार तथा समय के अनुसार हर समाज और हर तबके के असहायों के लिए मदद मुहैया करती रहती है। जो काफी काबिले तारीफ है।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया