अयोध्या की जिला जेल में खिल उठे अफसर और कैदियों के चेहरे

अयोध्या (सिराज टाइम्स न्यूज़) ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम लखनऊ एकमात्र ऐसी सामाजिक संस्था है जो हर समय अफसर, कैदी , मजलूम और कमजोरों को सहायता पहुंचाती रहती है। मालूम हो कि भयंकर शीत लहर को देखते हुए उक्त संस्था के पदाधिकारियों ने आज  
 ज़िला कारागार अयोध्या में कंबल वितरण कार्यक्रम और सम्मान समारोह का आयोजन किया। 
।इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जेलर संतोष कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम सन 1974 से मानवता की सेवा में कार्यरत संस्था है। फोरम का मुख्य उद्देश्य मानवता की सेवा और समाज में नफरत खत्म कर प्रेम और विश्वास को बढ़ावा देना है। 


मशहूर समाजसेवी एवं संस्था के मुख्य पदाधिकारी सैय्यद अब्दुल अली हसनी नदवी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इस संस्था को 48 साल पहले संगम नगरी इलाहाबाद से शुरू किया गया था। 
कार्यक्रम के अंत में संस्था के कोऑर्डिनेटर तथा युवा सामाजिक कार्यकर्ता मुहम्मद शफीक चौधरी ने सभी अतिथियों , सदस्यों और ज़िला कारागार प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया। 
 जिला जेल में उक्त संस्था के इस कार्यक्रम में अयोध्या यूनिट के कार्यकर्ता मौलाना आसिम खान नदवी, जेलर गिरीश कुमार, जेलर जे के यादव, डिप्टी जेलर माया सिंह, डिप्टी जेलर अंजू शर्मा, डिप्टी जेलर सुमरा अंसारी, डिप्टी जेलर हेमराज सिंह और जेल अधीक्षक शशिकांत, पत्रकार, समाजसेवी के अलावा कैदियों का जमावड़ा मौजूद रहा।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया