स्नातकोत्तर महाविद्यालय में क्रीड़ा समारोह संपन्न

महमूदाबाद, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जिले में प्रसिद्ध तथा प्राचीन फ़ख़रुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज बड़ी संख्या में मौजूद अतिथियों के साथ क्रीड़ा समारोह संपन्न हुआ। मालूम हो कि इस महाविद्यालय का यह 46 वां कार्यक्रम था। अंतिम दिन पुरस्कार भी वितरित किए गए। 


जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक आशा मौर्या और विशिष्ट अतिथि के रूप में एमएलसी पवन सिंह चौहान, पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री डॉक्टर अम्मार रिजवी और डा० शशि प्रभा आदि ने बड़ी संख्या में मौजूद छात्र व छात्राओं को अपनी तकरीरों से फायदा पहुंचाया।


 छात्र शिव कुमार मुखर्जी और छात्रा बबली को शानदार प्रदर्शन हेतु साल की चैंपियन ट्राफि दी गई। कार्यक्रम का सफल संचालन प्राध्यापक डा० मुंतजिर कायमी ने किया। आखिरी दिन भी विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपने अंदर छिपे टैलेंट को बाहर निकाला।
इस मौके पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया