हाजी रफीक गौरी की भाभी का इंतिक़ाल
लखीमपुर, खीरी (सिराज टाइम्स न्यूज़) खीरी टाउन के मोहल्ला शेख सरांय निवासी हाजी रफीक गौरी, सोने चांदी वाले, पूर्व सभासद के भाई मरहूम शफीक अहमद की अहलिया और सिराज टाइम्स के खीरी ब्यूरो चीफ अज़ीम गौरी की माता का आज सुबह 8 बजे के बाद इंतिक़ाल हो गया है।