विद्युत विभाग उपभोक्ताओं की केवाईसी करेगा
बिसवां , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) विद्युत विभाग उपभोक्ताओं की केवाईसी करेगा। प्राप्त सूचना के अनुसार उक्त विभाग 15 फरवरी तक अभियान चलाकर अपने कस्टमर्स की केवाईसी करेगा।
जिससे उपभोक्ताओं को पंजीकृत मोबाईल नंबर व ईमेल एड्रेस बदलवाने तथा नया मोबाइल नंबर दर्ज कराने की सुविधा प्रदान की जाएगी। तथा केवाईसी से हर माह का बिल तथा बिल जमा होने की सूचना मिलेगी। इस सुविधा से बिलधारकों को बिल से संबंधित सभी कठिनाईयों से छुटकारा मिल सकेगा। यह जानकारी अधिशासी अभियंता ने दी है।