स्वर्गीय मौलाना अनवार हुसैन कादरी हेतु इसाले सवाब किया गया
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्बे के प्रखर समाजसेवी तथा नेता स्वर्गीय मौलाना अनवार हुसैन कादरी की स्मृति में आज लोगों ने इसाले सवाब किया। मदरसा दारुल उलूम मोइनिया रहमानिया में किया गया।
उक्त मदरसे में महफ़िल का आगाज हाफिज कुर्बान ने कुरान की तिलावत से किया। इस मौके पर मौजूद मुस्लिम धार्मिक विद्वानों ने स्वर्गीय मौलाना की जिंदगी पर चर्चा किया। और उनके लिए दुआ भी की गई।